बार-बार हिल रही थी धरती, मस्जिद से ऐलान; एयरस्ट्राइक के बाद PoK में कैसा था मंजर?
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है, जिनमें पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित बहावलपुर का मरकज सुभान अल्लाह, जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का मुख्यालय प्रमुख टारगेट रहा।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों के नरसंहार के दो सप्ताह बाद भारतीय सेना ने मंगलवार की देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत इसका बदला ले लिया। इस सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के अंदर घुसकर जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया और उसे नेस्तनाबूद कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, इस एयरस्ट्राइक में 90 आतंकी मारे गए हैं। भारतीय सशस्त्र बलों ने जिन नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया है उनमें कुछ पाक अधिकृत कश्मीर में भी स्थित है।
इस बीच, पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि पंजाब प्रांत और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भारत की ओर से किए गए हमलों में कम से कम 26 लोगों की जान चली गई है और 46 अन्य घायल हुए हैं। पंजाब प्रांत की सरकार ने एक बयान में कहा, ‘‘पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने पूरे प्रांत में आपातकाल घोषित कर दिया है।’’ पंजाब पुलिस सहित सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पंजाब के अस्पतालों में सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
लोग पहाड़ी की ओर भागे
पीओके स्थित मुजफ्फराबाद में भी भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयरस्ट्राइक की है। रॉयटर्स के मुताबिक, आधी रात जब एयरस्ट्राइक हुई तो मुजफ्फराबाद में अफरातफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित ठिकानों की ओर भागने लगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि एयरस्ट्राइक की वजह से धरती बार-बार हिल रही थी। एक स्थानीय ने बताया कि धमाके हो रहे थे। चारों तरफ अफरा-तफरी मची थी। लोग जान बचाने के लिए पहाड़ी की ओर भाग रहे थे। तभी मस्जिद की लाउडस्पीकर से ऐलान किया जाने लगा कि लोग घरों से बाहर निकल जाएं और सुरक्षित स्थानों पर शरण ले लें।
10-15 मिसाइलें आकर गिरीं
46 वर्षीय मोहम्मद शैर मीर ने बताया कि जैसे ही हम अपने घर से बाहर निकले वहां जोरधार धमाका हुआ। इससे सभी लोग डर गए। बकौल मीर वह और उनका परिवार डर गया था। इसके बाद उसने सपरिवार अपना घर खाली कर दिया और सपरिवार पहाड़ी पर चला गया। मुजफ्फराबाद के अन्य लोगों ने बताया कि वहां 10-15 मिसाइलें आकर गिरीं, जिसमें बिलाल मस्जिद की इमारत जमींदोज हो गई है। उसकी छत टूट चुकी है और मीनार गिर गई है। सुबह होने पर जब लोग पहाड़ी से उतरकर नीचे आए तो उन्हें चारों ओर मलबे और ढेर बिखरे मिले।
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में, भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान स्थित जिन आतंकी ठिकानों पर हमला किया उनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके भी शामिल है। यह ऑपरेशन रात 1.05 बजे चला जो 1.30 बजे तक चला। इसमें तीनों सेना ने भाग लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।