Operation Sindoor Pakistani Scared Says I was Lying on my Roof After Missile Fell I Felt Like मैं अपनी छत पर लेटा था, मिसाइल गिरने के बाद ऐसा लगा कि... 'ऑपरेशन सिंदूर' से घबराए पाकिस्तानी, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Operation Sindoor Pakistani Scared Says I was Lying on my Roof After Missile Fell I Felt Like

मैं अपनी छत पर लेटा था, मिसाइल गिरने के बाद ऐसा लगा कि... 'ऑपरेशन सिंदूर' से घबराए पाकिस्तानी

एक युवक ने कहा कि मैं अपनी छत पर लेटा हुआ था, तभी दो मिसाइलें आईं और हमारे ऊपर से गुजर गईं। अचानक, एक मिसाइल जमीन पर गिरी और फिर पूरे इलाके में एक मिनट के लिए लाइट चली गई।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, इस्लामाबादWed, 7 May 2025 02:55 PM
share Share
Follow Us on
मैं अपनी छत पर लेटा था, मिसाइल गिरने के बाद ऐसा लगा कि... 'ऑपरेशन सिंदूर' से घबराए पाकिस्तानी

भारत ने पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर देर रात एयर स्ट्राइक करके पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। इन हमलों में पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें तकरीबन 90 आतंकियों की जान चली गई। हमले में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर की पत्नी समेत परिवार के 10 लोगों की भी मौत हो गई। हालांकि, आतंकी खुद बच गया। जब यह हमला हुआ तब 6-7 मई की दरमियानी रात थी। पाकिस्तान में ज्यादातर लोग सो गए थे या फिर सोने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान, कई शहरों के आतंकी ठिकानों में एक के बाद एक मिसाइल से हमले होने लगे, जिससे वहां खौफ का माहौल बन गया।

कई लोगों ने भारत की एयर स्ट्राइक को अपनी आंखों से देखा। एक युवक ने 'बीबीसी उर्दू' से कहा कि मैं अपनी छत पर लेटा हुआ था, तभी दो मिसाइलें आईं और हमारे ऊपर से गुजर गईं। अचानक, एक मिसाइल ज़मीन पर गिरी और फिर पूरे इलाके में एक मिनट के लिए लाइट चली गई। फिर बिजली वापस आ गई और दूसरी मिसाइल भी गिर गई। बहुत शोर हुआ, मिसाइल गिरने के बाद ऐसा लगा जैसे आसमान लाल हो गया हो। उसके बाद, लगभग चार ऐसे ही हमले हुए। मिसाइल ने मरकज तैय्यबा मस्जिद को निशाना बनाया। लोग बाहर निकल आए और मस्जिद की तरफ भागे कि क्या हो रहा है। बाद में पता चला कि भारत ने हमला कर दिया है।

एक और चश्मदीद मोहम्मद बिलाल ने बताया कि वह नांगल सहदान के रहने वाला है। जब मिसाइलें गिरी तो वह अपने गांव के घर में अकेला था। उसने कहा, "मैं रात को कॉल सुनने के लिए छत पर गया और अचानक मैंने एक मिसाइल को आते और विस्फोट होते देखा। मैं तुरंत घर से निकलकर यहां मस्जिद में आ गया। उन्होंने लगातार तीन मिसाइलें दागीं और मैंने उन्हें फटते हुए सुना। वहां बहुत डर गया था। वहीं, मुरीदके निवासी मुहम्मद यूनुस शाह ने बताया कि भारत द्वारा दागी गईं चार मिसाइलें नांगल सहदान स्थित शैक्षणिक परिसर पर गिरीं, जहां एक मस्जिद भी स्थित है।

ये भी पढ़ें:LIVE: ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनियाभर में हलचल, UN चीफ का भी आया रिएक्शन
ये भी पढ़ें:आपके दोस्त का भी यही संदेश है, मेरा दिल छू लिया; ऑपरेशन सिंदूर पर इजरायल को गर्व

बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए सख्त जवाबी कार्रवाई में मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत की ओर से यह सैन्य कार्रवाई की गई। पहलगाम हमले में 26 नागरिक मारे गए थे। रक्षा मंत्रालय ने देर रात एक बजकर 44 मिनट पर एक बयान में कहा, ''कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में उन आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला करते हुए 'ऑपरेशन सिन्दूर' शुरू किया जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों का मंसूबा बनाया गया और इसे निर्देशित किया गया।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।