Women unique Vrat completed with Operation Sindoor 15 days after Pahalgam attack ऑपरेशन सिंदूर से पूरा हुआ इन महिलाओं का व्रत, पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भरी मांग, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsWomen unique Vrat completed with Operation Sindoor 15 days after Pahalgam attack

ऑपरेशन सिंदूर से पूरा हुआ इन महिलाओं का व्रत, पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भरी मांग

पाकिस्तान में भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बिहार के हाजीपुर की उन महिलाओं का अनोखा व्रत पूरा हो गया, जिन्होंने पहलगाम हमले के बाद 15 दिनों तक अपनी मांग सूनी रखी थी। बुधवार को उन्होंने मांग में सिंदूर भरकर जश्न मनाया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, संवाद सूत्र, हाजीपुरWed, 7 May 2025 03:49 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर से पूरा हुआ इन महिलाओं का व्रत, पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भरी मांग

भारतीय सेना की पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर से पूरे देश में जश्न है। इस ऑपरेशन से लोकतंत्र की जन्मभूमि कहे जाने वाले बिहार के वैशाली जिले की कुछ महिलाओं का भी एक अनोखा व्रत पूरा हो गया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में मारे गए लोगों की विधवाओं के साथ न्याय न होने तक हाजीपुर शहर की इन महिलाओं ने अपने माथे पर सिंदूर न लगाने का संकल्प लिया था। इन्होंने 15 दिनों तक अपनी मांग में सिंदूर नहीं लगाया।

मंगलवार आधी रात को जब भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक हुई, तो बुधवार सुबह 10 बजे हाजीपुर के गांधी आश्रम के मंच पर इन महिलाओं ने एक-दूसरे के माथे में सिंदूर भरकर अपना व्रत पूरा किया। इससे पहले महिलाओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और सामूहिक रूप से मोहल्लों में टोली निकालकर लोगों को सिंदूर लगाओ पर्व का संदेश दिया। गांधी आश्रम के जिस मंच पर महिलाओं ने सिंदूर लगाया, वहां कभी महात्मा गांधी और भगत सिंह ने देश की स्वतंत्रता का बिगूल फूंका था।

ये भी पढ़ें:सेना के ऐक्शन पर राजनीति नहीं, ऑपरेशन सिंदूर पर पीके बोले- पूरा देश साथ है

इन महिलाओं ने यह संदेश दिया कि भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से देश की समस्त महिलाओं के मान-सम्मान और अस्तित्व की रक्षा हुई है। पूरे समाज को आह्वान किया गया कि अगर पाकिस्तान ने कोई फिर से हरकत की तो महिलाएं चूड़ियां पहनकर नहीं बैठेंगी, बल्कि भारत के अस्तित्व की रक्षा के लिए वह भी अपने प्राण की बाजी लगाएंगी।

ये भी पढ़ें:भारतीय सेना ने की है सिंदूर की रक्षा.., Pok में एयरस्ट्राइक के बाद बोले तेजस्वी

कार्यक्रम में हिंदू जागरण के क्षेत्र संयोजक विनोद कुमार यादव, इस्कॉन के प्रचारक सीता रामेश्वर दास, डॉक्टर यूं एस गौतम, सोनू, अशोक राय सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। हाजीपुर नगर में सिंदूर लगाओ अभियान चलाने वालीं बहनों में डॉक्टर अर्चना गौतम, यशोदा देवी, बेबी देवी, राधा कुमारी, मिलन कुमारी, बिंदु देवी, सुदामा देवी, सविता देवी, अनु देवी ,सीमा कुमारी शोभा देवी, नीलम देवी सहित अन्य महिलाएं शामिल हुईं।