Enhanced Security Measures for Char Dham Yatra in Chamoli with Drone Surveillance बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर ड्रोन से निगरानी, Chamoli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsEnhanced Security Measures for Char Dham Yatra in Chamoli with Drone Surveillance

बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर ड्रोन से निगरानी

भारत-तिब्बत चीन सीमा के निकट चमोली जिले में चारधाम यात्रा की सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। पुलिस ने बदरीनाथ हेमकुंड यात्रा मार्ग पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी शुरू की है, जिससे यातायात को...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीWed, 7 May 2025 03:52 PM
share Share
Follow Us on
बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर ड्रोन से निगरानी

चारधाम यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए भारत तिब्बत चीन सीमा से लगे चमोली जिले में सुरक्षा और सतर्कता के विशेष कदम चमोली प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने उठाये हैं। चमोली पुलिस द्वारा बदरीनाथ हेमकुंड सहित संपूर्ण यात्रा मार्ग पर निगरानी के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। जनपद के बॉर्डर गौचर कस्बे से लेकर बदरीनाथ धाम तक के संपूर्ण यात्रा मार्ग की ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि ड्रोन से निगरानी का मुख्य उद्देश्य यात्रा मार्ग पर यातायात के प्रवाह को लगातार मॉनिटर करना है, ताकि कहीं भी अनावश्यक भीड़भाड़ या जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।

ड्रोन की मदद से संभावित बाधाओं की पहचान त्वरित रूप से की जा सकती है, जिससे समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें। इसके अतिरिक्त, जनपद में प्रवेश का मुख्य द्वार होने के नाते गौचर बैरियर पर भी सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। यहां जनपद में प्रवेश करने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि यात्रा पर जाने वाले वाहन नियमों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके। इस चैकिंग का उद्देश्य यात्रा मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है। गौचर से लेकर बदरीनाथ धाम तक का पूरा यात्रा मार्ग पूरी तरह से सुचारू बना हुआ है। वाहनों की आवाजाही व्यवस्थित ढंग से हो रही है, जिससे यात्रियों को अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।