We take pride in our armed forces for courageous decisive action against terror camps in Pakistan PoK Mallikarjun Kharge हम सरकार और सेना के साथ, हर कदम का समर्थन; ऑपरेशन सिंदूर पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsWe take pride in our armed forces for courageous decisive action against terror camps in Pakistan PoK Mallikarjun Kharge

हम सरकार और सेना के साथ, हर कदम का समर्थन; ऑपरेशन सिंदूर पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल

पहलगाम हमले के दो सप्ताह बाद भारतीय सेना ने देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत इसका बदला ले लिया। इस सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान और पीओके के अंदर घुसकर जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया और उसे नेस्तनाबूद कर दिया गया।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
हम सरकार और सेना के साथ, हर कदम का समर्थन; ऑपरेशन सिंदूर पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल

Operation Sindoor: भारतीय सशस्त्र सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत बीती रात पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में एयरस्ट्राइक कर नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर पहलगाम हमले का बदला ले लिया है। इस सैन्य कार्रवाई पर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की तरफ से पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार और सेना के साथ है और उनके हर कदम का समर्थन करती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की हर कार्रवाई का समर्थन करती है। खरगे ने कहा कि इस मुद्दे पर कोई भेदभाव नहीं है, सब एकजुट होकर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना और उसके शौर्य व पराक्रम पर हमें गर्व है। कांग्रेस पार्टी देश के वीर जवानों के साथ है। खरगे ने कहा कि कार्य समिति की बैठक में पार्टी ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर से उत्पन्न आतंकवाद के विरुद्ध भारत की स्पष्ट और अडिग राष्ट्रीय नीति का समर्थन किया और भारतीय शस्त्र बलों के साहस को सलाम किया।

कांग्रेस कार्यसमिति सेना को पूरा समर्थन देती है

खरगे ने कहा, "पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों के खिलाफ साहसी और निर्णायक कार्रवाई के लिए हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है जिन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया और मुंहतोड़ जवाब दिया।" खरगे ने ये भी कहा कि 'इंडिया’ गठबंधन के सहयोगी भी एकजुट होकर काम कर रहे हैं और हम सेना और सरकार को अपना समर्थन दोहराते हैं। वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “कांग्रेस कार्यसमिति हमारी सेना को पूरा समर्थन देती है और उन्हें शुभकामनाएं देती है।”

ये भी पढ़ें:आतंकियों की मौत पर पाकिस्तानी सेना का मातम, जनाजे में उमड़े फौजी
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद आया रूस का बयान, कहा- दोनों देशों से...
ये भी पढ़ें:बार-बार हिल रही थी धरती, मस्जिद से ऐलान; एयरस्ट्राइक के बाद PoK में कैसा था मंजर
ये भी पढ़ें:‘ऑपरेशन सिंदूर’ से मरियम नवाज की सिट्टी पिट्टी गुम, इमरजेंसी का किया ऐलान

पहलगाम हमले का बदला

बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछ-पूछकर पर्यटकों पर गोलीबारी की थी, जिसमें 25 पर्यटकों समेत कुल 26 लोगों की मौत हो गई थी। भारत ने इस हमके के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त ऐक्शन लिए थे। इसके बाद पाकिस्तान बौखला गया थाष तब से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस हमले के गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा भले ही वो पाताल में घुसे हों। पीएम ने कहा था कि उन्हें और उनके आकाओं को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि गुनहगारों को चुन-चुनकर ठिकाने लगाया जाएगा। तभी से संभावना जताई जा रही थी कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई कर सकता है और अंतत: मंगलवार की देर रात भारतीय सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दे दिया।