वेंडर की मनमानी से सबर परेशान ,आवास के नाम पर सिर्फ हुई खुदाई
गालूडीह के बडाखुशी पंचायत में प्रधानमंत्री जन मन आवास योजना के तहत 13 आवास स्वीकृत हुए हैं। 7 सबरों के खाते में पहली किस्त भेजी गई है, लेकिन निर्माण कार्य में देरी हो रही है। वेंडर ने पैसे ले लिए हैं,...
गालूडीह। बडाखुशी पंचायत के घुटिया सबर बस्ती में प्रधानमंत्री जन मन आवास योजना के तहत 13 आवास स्वीकृत हुए हैं जिसमें 7 सबरो के खाते में पहली किस्त भेज दी गई है।इन 7 सबर के खाते से लगभग 1.80( एक लाख अस्सी हज़ार)लाख रुपए 3 माह पहले वेंडर भास्कर भकत के द्बारा उठवा कर लें लिए है। इसके बाद अभी तक मात्र 4 नींव खोद कर छोड़ दिया है यहां तक की नींव खोदने की भी पैसे सबरो को नहीं मिला है। सबरों का कहना है कि पैसा लेने के बाद से वेंडर एक से दो बार आया उसके बाद अभी तक नहीं आया।मंगली
सबर ने कहा कि अपने को वेंडर कह कर आया और सभी को कार में ले जाकर पैसा उठवाया और ले लिया और हम सभी को दो सौ रुपए करके दे दिया। इसके बाद सबर से गड्ढा करवाया और दो गाड़ी पत्थर गिरवाया है। उन्होंने कहा 3 माह बाद भी काम नहीं शुरू किया गया है क्या बरसात में काम होगा। उन्होंने कहा कि पुर्व की बनी आवास में रहना दुरभर हो गया है पानी होने से घर जल मग्न हो जाता है।इधर ग्राम प्रधान जगन्नाथ सिंह ने कहा कि 3 माह पहले वेंडर भास्कर भकत सबरो से पैसा लेकर नाम मात्र का गड्ढा कर छोड़ दिया। सबरो का पैसा रख कर चुप चाप है सबरो काम का पैसा भी नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द काम करें नहीं तो एसडीएम को शिकायत करेंगे। वेंडर भास्कर भकत ने बताया कि सभी सबरो का पैसा हम लिए है।पत्थर के दिक्कत के चलते और मिस्त्री की कमी के चलते काम नहीं हो पा रहा था जल्द काम शुरू करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।