अग्निश्मन विभाग ने भी स्कूल के खिलाफ शुरू की जांच
Pratapgarh-kunda News - कुंडा में एलकेजी की छात्रा के साथ दुर्व्यवहार के मामले में जांच जारी है। अब तक पांच लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है, जिसमें स्कूल के वैन चालक और प्रबंधक शामिल हैं। अग्निश्मन विभाग ने भी स्कूल की...

कुंडा, संवाददाता। एलकेजी की छात्रा के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले में कितनों पर कार्रवाई होगी यह विभागों के जांच की रिपोर्ट के बाद पता चलेगा। मंगलवार को अग्निश्मन विभाग ने विद्यालय के खिलाफ अपनी जांच शुरू कर दी है। जबकि इसके पहले पुलिस, बीएसए, एआरटीओ, फील्ड यूनिट जांच कर रही है। कुंडा नगर पंचायत के हनुमत नगर स्थित क्रिसेंट मॉडल स्कूल में एलकेजी में पढ़ने वाली नगर की करीब चार वर्षीय बालिका के साथ एक मई को हुए दुर्व्यवहार के मामले में अब तक पांच लोगों पर कार्रवाई हो चुकी है। सबसे पहले स्कूल के वैन चालक बबलू उर्फ शिवकरन साहू पर कार्रवाई हुई वह जेल गया।
उसी मामले को लेकर तीन मई को हुए बवाल के बाद चार मई को स्कूल प्रबंधक मो.असद, प्रिंसिपल मो. जफर सिद्दीकी को पुलिस ने मुकदमे में शामिल कर जेल भेजा। पूरे मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा तो चार मई की रात को ही एसपी ने कोतवाल सत्येन्द्र सिंह, दरोगा रोहित सिंह को निलंबित कर दिया। सोमवार को कई विभाग के लोग मामले की जांच करते रहे। मंगलवार को अग्निश्मन दल फायर ब्रिगेड कुंडा की टीम भी स्कूल के खिलाफ जांच को पहुंची। स्कूल में बच्चों को आग से बचाव के क्या उपाय है, स्कूल सुरक्षा मानकों को पूरा कर रहा या नहीं। ऐसे तमाम बिन्दुओं पर जांच शुरू की है। फायर ब्रिगेड के प्रभारी सौरभ सक्सेना ने कहा कि अभी तो जांच शुरू हुई है जांच पूरी हो तो जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।