27 पुड़िया स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Kausambi News - सरायअकिल पुलिस ने इछना गांव के पास 27 पुड़िया स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उप निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा को मिली सूचना के बाद पुलिस ने छापामारी की। आरोपी श्रवण कुमार पांडेय और इमरान...

मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल पुलिस ने इछना गांव के समीप से 27 पुड़िया स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया। सरायअकिल थाने में तैनात उप निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा को मंगलवार को सूचना मिली कि इछना गांव की नहर पुलिया के समीप बने एक अर्धनिर्मित मकान में दो संदिग्ध व्यक्ति बैठे हैं। खबर मिलते ही उन्होंने फोर्स के साथ छापामारी कर कस्बे के बुद्धपुरी मोहल्ला निवासी आरोपी श्रवण कुमार पांडेय व इमरान को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि आरोपियों के पास से 27 पुड़िया स्मैक बरामद की गई है। आरोपी प्रयागराज से स्मैक लाकर यहां नशेड़ियों के बीच बेचते थे।
काफी दिनों से वह इस कारोबार में लिप्त थे। इसी से उनके परिवार का खर्च चलता था। प्रयागराज में स्मैक बेचने वालों की भी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए वहां की पुलिस से संपर्क स्थापित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।