दोनों देशों से... एयर स्ट्राइक से भारत ने पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब तो क्या बोला रूस
Operation Sindoor: भारत की ओर से किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर दुनियाभर की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। रूस ने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है।

भारत ने पहलगाम में पिछले महीने हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। पाकिस्तान और पीओके में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को मिसाइल के जरिए निशाना बनाया गया। इसमें जैश प्रमुख मसूद अजहर की पत्नी समेत परिवार के 10 लोग भी मारे गए हैं। भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिए गए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब पर दुनियाभर की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। रूस ने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है।
एयर स्ट्राइक के बाद रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य टकराव को लेकर बेहद चिंतित है और उसने दोनों देशों से संयम बरतने का आह्वान किया है। रूसी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर प्रकाशित एक बयान में उसने यह भी कहा कि वह आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा करता है। इससे पहले, भारत ने बुधवार सुबह रूस, अमेरिका, ब्रिटेन और सऊदी अरब समेत कई प्रमुख देशों से संपर्क किया और उन्हें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए सैन्य हमले के बारे में जानकारी दी। सूत्र ने बताया, “वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने कई देशों में अपने समकक्षों से बात की है और उन्हें भारत द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी है।”
इससे पहले, चीन इससे पहले चीन ने भी प्रतिक्रिया दी थी। चीन ने भारत और पाकिस्तान से क्षेत्र में शांति व स्थिरता के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए संयम बरतने का बुधवार को आह्वान किया। भारती की कार्रवाई के बाद चीन के विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, ''हम मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं। भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे। वे दोनों चीन के पड़ोसी भी हैं।'' पहलगाम आतंकवादी हमले का स्पष्ट संदर्भ देते हुए उसने कहा, ''चीन हर तरह के आतंकवाद का विरोध करता है।'' इसमें कहा गया, ''हम दोनों पक्षों से शांति व स्थिरता के व्यापक हित के लिए काम करने, शांति कायम रखने, संयम बरतने और ऐसी कार्रवाई करने से बचने का आग्रह करते हैं जिससे स्थिति और जटिल हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।