नाइजर में अपहृत प्रवासी मजदूर के परिजनों से सिंदरी विधायक ने की मुलाकात
बगोदर के प्रवासी मजदूरों का नाइजर में अपहरण हो गया है। सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने बुधवार को अपहृत मजदूरों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हिम्मत दी। उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से अपहृत मजदूरों...

बगोदर, प्रतिनिधि। नाइजर में अपहृत बगोदर के प्रवासी मजदूर के परिजनों से सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो बुधवार को मुलाकात की। उन्होंने इस विकट परिस्थिति में पीड़ित परिजनों को हिम्मत बंधाई। साथ ही हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने पीड़ित परिजनों से कहा कि अपहृत मजदूरों की रिहाई और सकुशल वापसी के लिए उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से भी गुहार लगाई है। कहा कि जरूरत पड़ने पर भाकपा माले सड़क से लेकर सदन तक आवाज बुलंद करेगी। सिंदरी विधायक के साथ बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, भाकपा माले के प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो, पूर्व जिप सदस्य सरिता महतो, पूनम महतो, उप प्रमुख हरेन्द्र कुमार सिंह, आइसा के राज्य अध्यक्ष विभा पुष्पा दीप, पुरन कुमार महतो, मंगर महतो, लखन सीता आदि उपस्थित थे।
सहायक श्रम अधीक्षक ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात : नाइजर में अपहृत बगोदर के प्रवासी मजदूर के परिजनों से गिरिडीह के सहायक श्रम अधीक्षक रवि शंकर भी बुधवार को मुलाकात कर उन्हें हिम्मत बंधाई। उन्होंने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। मौके पर स्थानीय मुखिया तुलसी महतो, कार्यालय सहायक सोनू मरांडी, श्रमिक मित्र मनोज कुमार, सिकंदर अली आदि भी उपस्थित थे। बता दें कि 25 अप्रैल को बगोदर के 5 प्रवासी मजदूरों का नाइजर में सशस्त्र अपराधियों ने अपहरण कर लिया है। अबतक मजदूरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। अपह्वत मजदूरों में दोंदलो के चंद्रिका महतो, राजू महतो, संजय महतो, फलजीत महतो एवं मुंडरो के उतम महतो शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।