विश्व थैलीसीमिया दिवस आज: जिले में दो सौ से अधिक रोगी
पूर्णिया में दो सौ थैलेसीमिया पीड़ित हैं, जिन्हें समय-समय पर रक्त की आवश्यकता होती है। विश्व थैलेसीमिया दिवस के उपलक्ष्य में, थैलेसीमिया परिवार ने रक्तदान शिविर आयोजित किए हैं। जीएमसीएच में थैलेसीमिया...

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में दो सौ की संख्या में थैलेसीमिया पीड़ित हैं। इन पीड़ितों को प्रत्येक पन्द्रह से बीच दिन के अंतराल पर रक्त चढ़ाने से लेकर अन्य परेशानी की स्थिति उत्पन्न होती है। ऐसे में इनके उपचार और देखभाल के लिए समय समय पर रक्त की भी जरूरत पड़ती है। 8 मई का विश्व थैलेसीमिया दिवस है। इस थैलीसीमिया दिवस को देखते हुए थैलीसीमिया परिवार ने इस बार पिछले पांच दिनों से रक्तदान शिविर चला रखा है। इस शिविर के माध्यम से अलग अलग संगठन के सहयोग से रक्तदान के अभियान को गति दिया गया है। पिछले चार से पांच दिनों में अलग अलग जगहों पर रक्तदान किए गए हैं।
इनमें कई संगठनों ने सहयोग किया। थैलीसीमिया परिवार संघ के पवन कुमार झा ने बताया की यह अभियान थैलीसीमिया पीड़ित के सहयोग के लिए चलाया गया है। -जीएमसीएच में थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए डे केयर की सुविधा: राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में थैलीसीमिया पीड़ितों के लिए थैलेसीमिया डे केयर की सुविधा पिछले वर्ष से शुरु की गई है। इस दौरान अभी तक मिली जानकारी में प्रत्येक दिन आधे दर्जन बच्चों को चिकित्सकीय सुविधा का लाभ मिलता है। हालांकि यहां 20 बेड की सुविधा की गई है ताकि किसी तरह की परेशानी की स्थिति में अधिक से अधिक बच्चों को चिकित्सकीय सुविधा का लाभ मिल सके। शिशु रोग विशेषज्ञ एवं नोडल शिशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रेम प्रकाश बताते हैं यहां थैलीसीमिया पीड़ितों के लिए अच्छी सुविधा दी गई है। सुबह से लेकर देर शाम तक बच्चों को भर्ती कर चिकित्सकीय सुविधा के साथ- साथ रक्त चढ़ाया जाता है। इसके लिए यहां फिल्टर बैग की भी सुविधा है। इस सुविधा के जरिए थैलीसीमिया रोगी को रक्त चढ़ाने में इंफेक्शन का कम खतरा रहता है। यह सुविधा बाहर में रोगी को काफी महंगा पड़ता है जिसे यहां सुलभ रूप में दी जा रही है। -थैलीसीमिया पीड़ितों को उपचार के लिए आउटडोर की सुविधा: राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में थैलीसीमिया पीड़ितों के लिए आउटडोर की सुविधा भी प्रदान की जाती है। इस सुविधा में किसी तरह की शारिरिक परेशानी होने की स्थिति में रोगी को आउटडोर में चिकित्सकीय सुविधा का लाभ मिलता है। इससे ऐसे रोगी जिन्हें रक्त चढ़ाने के साथ- साथ अन्य किसी तरह की परेशानी होती है। ऐसी स्थिति में रोगी को चिकित्सकीय सुविधा का लाभ दिया जाता है। इनके अलावा जीएमसीएच स्थित ब्लड बैंक में ब्लड सेपरेटर की सुविधा है। इसके जरिए जिस तरह की रक्त की जरूरत होती है। पीड़ितों को इसका लाभ दिया जाता है। यह सुविधा यहां काफी पहले से मिल रही है। इससे रोगी को राहत मिलती है। विशेष स्थिति में इस केन्द्र के माध्यम से रोगी को सहायता प्रदान की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।