आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में विश्व एथलेटिक दिवस मना
जमशेदपुर में आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की एनएसएस इकाई ने विश्व एथलेटिक दिवस मनाया। इस अवसर पर 5 किमी की मैराथन दौड़ और मुलडांगा हाई स्कूल के छात्रों के लिए साइक्लोथॉन का आयोजन किया...

जमशेदपुर। आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंगएंड टेक्नोलॉजी की एनएसएस इकाई की ओर से नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया क्लब के सहयोग से विश्व एथलेटिक दिवस का आयोजन बुधवार को किया गया। इस अवसर पर दो प्रमुख खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य छात्रों में फिटनेस, स्वास्थ्य जागरूकता और खेल भावना को बढ़ावा देना था। आरवीएस सीईटी के छात्रों के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह लगभग 5 किमी की थी, जो कॉलेज परिसर से शुरू होकर सिमुलडांगा चौक तक जाकर वापस कॉलेज परिसर में समाप्त हुई। इस दौड़ में कुल 40 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके बाद सुबह 9 बजे मुलडांगा हाई स्कूलके छात्रों के लिए साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया।
इसमें 20 छात्रों ने भाग लिया। इन आयोजनों का सफल समन्वयन डॉ. रहिदास कुमार और प्रो. राहुल रंजन, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, तथा श्रीमती जयमाला ध्रुवा सुंडी, छात्रावास अधीक्षक एवं एनडीएलआई क्लब की सदस्य सचिव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सिमुलडांगा हाईस्कूल के प्राचार्य अजय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, उनके साथ विद्यालय के तीन शिक्षक भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।