New SSP Rajkaran Nayyar Prioritizes Quick Justice for Victims in Gorakhpur त्वरित न्याय ही प्राथमिकता: राजकरन नय्यर, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsNew SSP Rajkaran Nayyar Prioritizes Quick Justice for Victims in Gorakhpur

त्वरित न्याय ही प्राथमिकता: राजकरन नय्यर

Gorakhpur News - गोरखपुर में नवागत एसएसपी राजकरन नय्यर ने कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को त्वरित न्याय देना उनकी प्राथमिकता है। थाने पर आम लोगों की सुनवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि उन्हें अफसरों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 8 May 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
त्वरित न्याय ही प्राथमिकता: राजकरन नय्यर

गोरखपुर। नवागत एसएसपी राजकरन नय्यर बुधवार की रात कार्यभार ग्रहण कर लिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ही पीड़ित को त्वरित न्याय ही उनकी प्राथमिकता है। थाने पर आम लोगों की सुनवाई होनी ही चाहिए। पीड़ित को थाने और चौकी स्तर पर ही न्याय मिले और अफसरों के दफ्तर तक न दौ़ड़ना पड़े। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। अपराधियों की जगह जेल के सलाखों के पीछे हैं और आम लोग, व्यापारी, उद्योगपति निडर होकर काम कर सके इसके लिए पुलिस उनकी सुरक्षा में रहेगी। बता दें कि नय्यर 2012 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। मूल रुप से वह फरीदाबाद के रहने वाले हैं।

इसके पूर्व वह अयोध्या के एसएसपी थे। 2020 में जब वे जौनपुर में पुलिस कप्तान थे, तब एक रात खुद पीड़ित बनकर थाने पहुंचे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।