Thalassemia Awareness Campaign and Blood Donation Camp Held in Jalalgarh थैलेसीमिया रोगियों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsThalassemia Awareness Campaign and Blood Donation Camp Held in Jalalgarh

थैलेसीमिया रोगियों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन

जलालगढ़, एक संवाददाता। मंगलवार को जलालगढ़ प्रखंड क्षेत्र के नेताजी चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्धी परिषद् एवं श्री राम सेवा संघ पूर्णिया द्वारा थैली

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 8 May 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
थैलेसीमिया रोगियों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन

जलालगढ़, एक संवाददाता। मंगलवार को जलालगढ़ प्रखंड क्षेत्र के नेताजी चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्धी परिषद् एवं श्री राम सेवा संघ पूर्णिया द्वारा थैलीसीमिया जागरूकता अभियान के तहत रक्तदान सेवा शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान करने के लिए स्थानीय युवाओं ने इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। आयुष चिकित्सक डॉ. प्रमोद दुबे ने कहा कि थैलीसीमिया रोग वंशानुगत रोग है। यह रोग माता-पिता के द्वारा बच्चे में आता है। यह दो तरह का होता है मेजर और माइनर जिसे अल्फा और बीटा भी कहते है। इसमें जब कोशिकाओं में प्रोटीन की कमी हो जाती है और जब इस स्थिति में ऑक्सीजन नहीं मिलता है और शरीर पीला हो जाता है।

एनीमिया की कमी हो जाती है। इसका उपचार सिर्फ ब्लड ट्रांसफ्यूजन है। अगर माता-पिता की थैलीसीमिया जांच हो जाए तो बच्चे को इस बीमारी से बचाया जा सकता है। शिविर में रक्तदान करने पहुंचे स्थानीय युवक अविनाश कुमार ने बताया कि उनका यह तीसरी दफा रक्तदान है। मुझे रक्तदान करके बहुत ही अच्छा लग रहा है और मेरे रक्तदान करने के वजह से किसी बच्चे को जीवन मिल रहा है यह मेरे लिए बड़े ही खुशी की बात है। वहीं अनुरुद्ध कुमार, नितीश कुमार, रितेश चौधरी, शहनवाज आलम, अक्षत कुमार, अभिषेक कुमार, जयंत जानू, शिवम कुमार, शंकर गोलू तथा कई अन्य युवाओं के द्वारा रक्तदान किया गया। मौके पर डॉ. प्रमोद दुबे, अविनाश राय, जयकिशन राय, मोहित कुमार, निकुंज मांडीवाल, अक्षय शर्मा, कुमार पंकज आनंद, रमेश कुमार, थैलीसीमिया संघ परिवार के निरंजन, नीतु कुमारी, ब्रजेश, फिरोज आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।