आज से अरुण सिंह अन्ना मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
Meerut News - मेरठ में 13 सालों से आयोजित अरुण सिंह अन्ना मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गुरुवार से गुरुतेग बहादुर पब्लिक स्कूल के मैदान पर किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कई टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें...

मेरठ। 13 सालों से आयोजित किए जा रहे अरुण सिंह अन्ना मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गुरुवार से गुरुतेग बहादुर पब्लिक स्कूल के मैदान पर किया जा रहा है। आयोजन सचिव एवं क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि जूनियर वर्ग में गुरु तेग बहादुर इलेवन, ऋषभ क्रिकेट एकेडमी रेड, ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ब्लू, गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू, गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन, आईटीआई रेड, आईटीआई क्रिकेट एकेडमी किंग की टीमें भाग ले रही हैं। प्रेस वार्ता में डा. करमेन्द्र सिंह प्रधानाचार्य गुरु तेग बहादुर, वाईस प्रेसिडेट यश करन सिंह सांगवान, रजनीश कौशल, आदि लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।