ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर गैस चौराहे पर दिखा जोश, लहराया तिरंगा
Pilibhit News - पीलीभीत में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की चारों ओर सराहना हुई। लोगों ने कहा कि इस ऑपरेशन ने देशवासियों के रोष को शांत किया और आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूत किया। व्यापारियों और विश्व हिंदू परिषद के...

पीलीभीत, संवाददाता। भारतीय सेना के पराक्रम और ऑपरेशन सिंदूर को चारों और सराहा गया। इसमें आतंक के ठिकानों को नेस्तनाबूत करने पर खुशी जताई गई। गैस चौराहे पर एकत्र होकर दहशतगर्दी के खिलाफ खोले गए मोर्चों को हर किसी ने सराहा। एकत्र लोगों ने कहा कि 15 दिनों से देशवासियों के अंदर जो रोष और गुस्सा भरा था। उसको आज भारतीय सेना ने अपनी पराक्रम से शांत करने का प्रयास किया। ऑपरेशन सिंदूर निश्चित रूप से भारत की माताओं बहनों की अस्मिता की ताकत दिखाने के लिए पाकिस्तान में बैठे इंसानियत के दुश्मनों को तोड़ कर रख दिया। खुशी में पीलीभीत के व्यापारियों व विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के लोगों ने एकत्र होकर भारतीय तिरंगा फहराकर खुशी जताई।
इस सम्मान कार्यक्रम में प्रांतीय संगठन मंत्री जितेंद्र कुमार गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष डालचंद सक्सेना, मंडल मंत्री रतन नाथ मिश्रा, जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह टहलानी, जिला महामंत्री स्वतंत्र देवल, जिला कोषाध्यक्ष संजीव शर्मा, राम नाथ सक्सेना, राजेश वैश्य, हितेंद्र त्रिपाठी, अशोक शर्मा, सोनी महातिया, डालचंद वर्मा, नगर अध्यक्ष रवि शर्मा, नगर कोषाध्यक्ष प्रतिपाल सिंह, आशु अग्रवाल, विश्व हिन्दू परिषद जिला उपाध्यक्ष जगदीश सक्सेना, जिला सह संयोजक अमित गुप्ता, शंकर राठौर, दिनेश गंगवार, राहुल यादव, शिवम्, अभिषेक पाण्डेय सहित 12 व्यापारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।