141st Birth Anniversary Celebration of Maharshi Mehi Paramhans Maharaj in Purnia गुरु जयंती पर शिवपुरी सत्संग मंदिर में बैठक, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia News141st Birth Anniversary Celebration of Maharshi Mehi Paramhans Maharaj in Purnia

गुरु जयंती पर शिवपुरी सत्संग मंदिर में बैठक

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीसवीं सदी के महान संत सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस महाराज की 141 वीं जयंती समारोह

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 8 May 2025 03:53 AM
share Share
Follow Us on
गुरु जयंती पर शिवपुरी सत्संग मंदिर में बैठक

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीसवीं सदी के महान संत सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस महाराज की 141 वीं जयंती समारोह के निमित्त बुधवार को ट्रस्टियों की बैठक शिवपुरी सत्संग मंदिर में संरक्षक पवन कुमार पोद्दार की अध्यक्षता एवं सचिव अखिलेश मंडल के नेतृत्व में आयोजित की गई। सचिव अखिलेश मंडल ने बैठक में उपस्थित ट्रस्टियों को बताया कि इस बार गुरु महाराज की 141 वीं जयंती 11 मई रविवार को अपने शिवपुरी सत्संग मंदिर में पूज्य सदानंद उर्फ बंगाली बाबा के सानिध्य में धूमधाम से मनाई जाएगी। 11 मई के प्रातः 6 बजे गाजे बाजे के साथ प्रभातफेरी निकाली जाएगी। प्रभातफेरी के बाद स्तुति विनती , पुष्पांजलि एवं पूज्य बंगाली बाबा के ओजस्वी प्रवचन होंगे।

तत्पश्चात 11 बजे से भव्य भंडारे का आयोजन होगा। अपराह्न 3 बजे से स्तुति विनती, भजन कीर्तन, सद्ग्रंथ पाठ एवं महर्षि मेंहीं परमहंस महाराज के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला जाएगा। व्यवस्थापक भूपेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि गुरुदेव की महती कृपा से सत्संग मंदिर के पहली एवं दूसरी मंजिल छत की ढलाई पूरी हो चुकी है। मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदेव बाबा के स्वास्थ्य के लिए गुरुदेव से ट्रस्टियों ने प्रार्थना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।