क्राइम फाइल 6: प्लाट बेचने के नाम पर अधिवक्ता से लाखो की ठगी
Meerut News - मेरठ में लोहियानगर थाने में एक अधिवक्ता के साथ प्लाट बेचने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिवक्ता ने बताया कि वसीम से 2013 में एक प्लाट के...

मेरठ। लोहियानगर थाने में अधिवक्ता से प्लाट बेचने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाघड़ी करने के मामले में प्रोपर्टी डीलर समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। लिसाड़ीगेट लक्खीपुरा निवासी अधिवक्ता फरमान ने बताया कि ग्राम कायस्थ बड्डा थाना किठौर निवासी वसीम से 2013 में एक प्लाट 22 फुट रोड स्थित न्यू समर गार्डन कालोनी में 2.90 लाख रुपए किश्तों के रूप में तय किया था। तीन लाख 11 हजार रुपए दे दिए थे। प्लाट का बैनामा नहीं किया और दूसरा प्लाट देने की बात कहने लगा। कहा कि लोहियानगर ग्राम अल्लीपुर जिजमाना में पार्टनर फिजाकत अली, जुबैर, अब्दुल रऊफ के साथ प्लाटिंग कर रहा है।
विश्वास में लेकर 2.90 हजार रुपये नकद ले लिए। बैनामे के लिए कहने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित अधिवक्ता की शिकायत पुलिस ने वसीम समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लोहियानगर इंस्पेक्टर योगेश चन्द्र का कहना है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।