Operation Sindoor High alert Uttarakhand checking security increased international border PHOTOS ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट, इंटरनेशनल बॉर्डर पर चेकिंग-सुरक्षा भी बढ़ाई; PHOTOS, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Operation Sindoor High alert Uttarakhand checking security increased international border PHOTOS

ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट, इंटरनेशनल बॉर्डर पर चेकिंग-सुरक्षा भी बढ़ाई; PHOTOS

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बुधवार सुबह से ही पुलिस की ओर से जिले के शहरी और देहाती इलाकों में संदिग्धों की तलाश के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 7 May 2025 03:49 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट, इंटरनेशनल बॉर्डर पर चेकिंग-सुरक्षा भी बढ़ाई; PHOTOS

Operation Sindoor: पाकिस्तान पर भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमले के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उत्तराखंड के इंटरनेशनल बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस की ओर से संदिग्धों की पहचान कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस की ओर से संवदेनशील और अति संदेनशील इलाकों में सत्यापन अभियान भी चलाया जा रहा है। पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के खिलाफ लिए ऑपरेशन सिंदूर के तहत जोरदार ऐक्शन के बाद देहरादून पुलिस हाई अलर्ट पर आ गई है। बुधवार सुबह से ही पुलिस की ओर से जिले के शहरी और देहाती इलाकों में संदिग्धों की तलाश के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस की अलग- अलग टीमो द्वारा अर्धसैनिक बलों के साथ बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन किया जा रहा है। पुलिस की ओर से संदिग्धों को कोतवाली लाकर पूछताछ की जारी है। सत्यापन अभियान के दौरान संदिग्धों के जरूरी सरकारी कागजातों की भी गंभीरता से जांच की जा रही है। देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्धाें के सत्यापन के साथ ही सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

Operation Sindoor High alert Uttarakhand checking security increased international border PHOTOS

पुलिस और अर्द्धसैनिक बल की ज्वाइंट टीम की चेकिंग

पाकिस्तान पर हमले के बाद देहरादून पुलिस और अर्द्धसैनिक बल की ज्वाइंट टीम की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार सुबह से ज्वाइंट टीम की ओर से चेकिंग चलाई जा रही है। शहरी इलाकों में भी चेकिंग अभियान चलाया गया है।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के बाद हमले से निपटने की तैयारी, देहरादून में मॉक ड्रिल में यह खास

जबकि, देहरादून जिले के ग्रामीण इलाकों में विशेषतौर से सघन सत्यापन अभियान को चलाया जा रहा है। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस द्वारा लगातार सभी थाना क्षेत्रो में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई करते हुए संदिग्धों को पूछताछ हेतु थाने लाया जा रहा है।

Operation Sindoor High alert Uttarakhand checking security increased international border PHOTOS

उत्तराखंड के इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी सुरक्षा

उत्तराखंड के इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। दूसरे देशों से उत्तराखंड में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। इसी के साथ ही यूपी से सटी उत्तराखंड की सीमाओं में भी चेकिंग अभियान को चलाया जा रहा है। किसी भी संदिग्धों पर विशेषतौर से नजर रखी जा रही है।

पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है। बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में आने वाली कारों सहित अन्य गाड़ियो की सघन चेकिंग की जा रही है। संदिग्धाें से पूछताछ के साथ ही कागजातों की जांच-पड़ताल भी की जा रही है।

security

ऑपरेशन सिंदूर के बाद चारधाम रूट पर कड़ी चौकसी

पहलगाम आतंकी घटना के बाद ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तराखंड चारधाम यात्रा को लेकर कड़ी चौकसी है। ऋषिकेश स्थित पंजीकरण केंद्र में भी एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड को तैनात किया गया है। एसएसबी और पुलिस के जवान भी यहां मोर्चा संभाले हुए है। बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीम भी भीड़-भाड़ वाले स्थान पर लगातार चेकिंग अभियान चला रही है पंजीकरण को पहुंचने वाले यात्रियों की शक आधार पर चेकिंग भी हो रही है।]

एसएसबी ने बॉर्डर में चलाया चेकिंग अभियान

बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल की 75वीं वाहिनी ने चेकिंग अभियान चलाया। सीमा पर आने और जाने वाले हर व्यक्ति की चेकिंग की गई। कमान अधिकारी मनोज कुमार के निर्देशन में वाहिनी विशेष सुरक्षा अभियान चलाया गया। इन दिनों चलाए अभियान में एसएसबी के जवान संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान, सघन गश्त एवं तलाशी अभियान, सीमावर्ती गांवों में जनसंवाद और जागरूकता शिविर लगा रहे हैं। जिससे कोई भी संदिग्ध व्यक्ति देश में प्रवेश न कर पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।