दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर तीन तलाक देने का आरोप
Pratapgarh-kunda News - कोतवाली क्षेत्र के खेमीपुर गांव निवासी शबनम बानो पुत्री मो. मुश्ताक ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसकी शादी 2019 को चायल खास पिपरी कौशाम्बी निवासी मो

कुंडा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के खेमीपुर गांव निवासी शबनम बानो पुत्री मो. मुश्ताक ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसका निकाह 2019 को चायल खास पिपरी कौशाम्बी निवासी युवक के साथ हुआ था। आरोप है कि निकाह के बाद से ही ससुरालवाले उससे दहेज में दो लाख नकद, चार पहिया गाड़ी लाने की मांग करते रहे। मांग पूरी करने में असमर्थता जताई। इस बीच उसके दो बच्चे मो. आतिफ, मो. असद हुए। आरोप है कि 22 अप्रैल 2025 को ससुरालवाले बच्चों सहित उसे मायके छोड़ गए। कहा कि दहेज की मांग पूरी पर वह ले जाएंगे। उसके माता-पिता रिश्तेदारों संग 24 अप्रैल को उसके ससुराल गए तो आरोपियों ने जबरन दो सादे कागजों पर हस्ताक्षर करा बच्चों को छीनकर मारपीट कर भगा दिया।
25 अप्रैल को ससुरालवाले उसके मायके पहुंचे, उसके पति मो. शाहिल ने तीन बार तलाक कहते हुए तलाक दे दिया। उसे आशंका है कि उसके पति दूसरी शादी करने के प्रयास में है। पीड़िता ने मामले में नामजद तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कर न्याय दिलाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।