गोमती एक्सप्रेस की एसी बोगी में भिखारी, खाने की गुणवत्ता भी खराब
Lucknow News - लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस में यात्रियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एसी बोगी में भीख मांगने वाले बेधड़क घूम रहे हैं और कैंटीन का खाना भी खराब है। शिकायतों के बावजूद...

लखनऊ। लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली गोमती एक्सप्रेस के एसी बोगी में भीख मांगने वाले बेधड़क घूम रहे हैं। रेल कैंटीन का खाना भी खराब और मूल्य भी अधिक लिया जा रहा है। शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। लखनऊ से दिल्ली तक सफर करने वाले महेश गुप्ता ने इस संबंध में रेल अधिकारियों से शिकायत की तो सुनवाई तो नहीं हुई। उन्हें इन सब बातों पर ध्यान नहीं देने की सलाह भी गई। महेश गुप्ता ने बताया कि गाड़ी संख्या 12419 गोमती एक्सप्रेस में उन्होंने ट्रेन के कैंटीन से नाश्ता मंगाया तो उसकी गुणवत्ता खराब रही।
पैसे भी अधिक लिए गए। एसी बोगी में घूम रहे भीख मांगने वालों की शिकायत कानपुर में रेलवे पुलिस और अधिकारियों से की। पहले तो उन लोगों ने पीएनआर नंबर मांगा, ज़ब दिया गया तो कहां गया कि इसकी फोटो कॉपी लाओ। यात्रा का हवाला गया तो इन सब बातों में न पड़ कर चुपचाप यात्रा करने की सलाह दी गई। शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।