Saurabh Vishnu Demands 10 Lakh Compensation for MGM Accident Victims एमजीएम के मृतकों को 10-10 लाख मिले मुआवजा : सौरभ विष्णु, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsSaurabh Vishnu Demands 10 Lakh Compensation for MGM Accident Victims

एमजीएम के मृतकों को 10-10 लाख मिले मुआवजा : सौरभ विष्णु

जन विकास मंच के प्रमुख सौरभ विष्णु ने एमजीएम हादसे के मृतकों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने राज्य सरकार के 5 लाख रुपये के मुआवजे को अपर्याप्त बताया। उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 7 May 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
एमजीएम के मृतकों को 10-10 लाख मिले मुआवजा : सौरभ विष्णु

जन विकास मंच के प्रमुख सौरभ विष्णु ने एमजीएम हादसे के मृतकों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से आश्रितों पांच-पांच लाख मुआवजा देने को अपर्याप्त बताया है। उन्होंने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि लगता है मृतकों की हैसियत देखकर मुआवजे की राशि तय की गई है। उनके अनुसार जान-माल की कोई क्षतिपूर्ति नहीं कर सकता। फिर भी कम से कम मृतकों को 10-10 लाख दिए जाएं। सौरव विष्णु ने बताया कि विधानसभा चुनाव में नवंबर 2024 के दौरान इमरजेंसी वार्ड की छत का सीमेंट गिरा था, जिससे एक डॉक्टर और एक मरीज घायल हो गए थे।

उन्होंने उस समय इस मुद्दे को उठाया था। भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए प्रशासन और सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे। उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करने पर भी आपत्ति जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।