Operation Sindoor mock drill Dehradun 7 may uttarakhand Preparations to tackle attack ऑपरेशन सिंदूर के बाद हमले से निपटने की तैयारी, देहरादून में 7 मई को मॉक ड्रिल, यह होगा खास, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Operation Sindoor mock drill Dehradun 7 may uttarakhand Preparations to tackle attack

ऑपरेशन सिंदूर के बाद हमले से निपटने की तैयारी, देहरादून में 7 मई को मॉक ड्रिल, यह होगा खास

डीएम ने कहा कि हम सघन आबादी वाले इलाके और अति महत्वपूर्ण स्थलों को मॉक ड्रिल में शामिल करेंगे, ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हमारे इंतजाम पुख्ता हों।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 10:40 AM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर के बाद हमले से निपटने की तैयारी, देहरादून में 7 मई को मॉक ड्रिल, यह होगा खास

Operation Sindoor: भारत का पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत हवाई हमले के बाद देहरादून में आज 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। युद्ध जैसे हालात से निपटने के लिए कितना तैयार है? इसे परखने के लिए बुधवार को दो चरणों में शाम चार बजे से मॉक ड्रिल होगी। दुश्मन के हमले की आशंका को देख सुरक्षा उपायों का अभ्यास किया जाएगा।

पुलिस-प्रशासन और सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक सक्रिय हो जाएंगे। वे लोगों को सतर्क करते दिखेंगे। सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक अपने-अपने इलाकों में सीटी बजाकर और हैंड लाउडस्पीकर से लोगों को अलर्ट करेंगे। इसके बाद हवाई हमला हो जाने पर ब्लैक आउट जैसे हालात में राहत-बचाव कार्यों की मॉक ड्रिल होगी।

इसकी तैयारियों को लेकर डीएम सविन बंसल ने मंगलवार शाम कलक्ट्रेट में अफसरों संग बैठक की, जिसमें सिविल डिफेंस के अफसर भी मौजूद रहे। डीएम ने कहा कि हम सघन आबादी वाले इलाके और अति महत्वपूर्ण स्थलों को मॉक ड्रिल में शामिल करेंगे, ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हमारे इंतजाम पुख्ता हों।

डीजी-सिविल डिफेंस पीवीके प्रसाद ने बताया कि मॉक ड्रिल को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिलाधिकारी देहरादून ने सिविल डिफेंस के वार्डन के साथ बैठक करते हुए सारी तैयारियों का जायजा भी लिया। सभी एयर रेड सायरन सही हालत में पाए गए हैं। अब बुधवार शाम चार बजे से मॉक ड्रिल शुरू की जाएगी।

पुलिस लाइन को बेस कैंप बनाया जाएगा

डीएम के अनुसार, पुलिस लाइन को राहत एवं बचाव कार्यों के लिए बेस कैंप बनाया जा रहा है। यहां से सभी तरह की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही इसे आपात स्थिति में इलाज और प्रभावित लोगों के आश्रय स्थल के रूप में प्रयोग किया जाएगा। देहरादून के एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस और ट्रैफिक पुलिस तत्काल मोर्चे पर उतरेगी। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ट्रैफिक को संभालने के साथ ही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का काम भी करेगी।

सात स्थानों पर मॉक ड्रिल

नागरिक सुरक्षा तैयारियों को लेकर दून में सात स्थानों पर मॉक ड्रिल होगी। धारा पुलिस चौकी, ब्लाइंड स्कूल राजपुर रोड, लक्खीबाग पुलिस चौकी, डीएम कार्यालय, आराघर पुलिस चौकी, एमडीडीए कॉलोनी, आईएसबीटी इलाके में सायरन बजाकर हवाई हमले से बचने की मॉक ड्रिल की जाएगी। इस दौरान बिजली सप्लाई बंद करने के साथ ही ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जाएगा।

पांच स्थानों पर काम कर रहे सायरन

इस बैठक में शामिल सिविल डिफेंस के उप नियंत्रक श्यामेंद्र कुमार साहू ने बताया कि दून में कुल नौ जगह सायरन लगे हैं, लेकिन सिर्फ पांच स्थान-धारा चौकी घंटाघर, ब्लाइंड स्कूल राजपुर रोड, लक्खीबाग पुलिस चौकी, डीएम कार्यालय और आराघर चौकी में ही सायरन काम कर रहे हैं। डीएम ने कहा कि खराब सायरन ठीक कराए जाएंगे। नए स्थानों पर भी सायरन लगाएंगे।

अलर्ट के लिए तकनीक का इस्तेमाल

डीएम सविन बंसल ने बताया कि हम तकनीक आधारित अलर्ट सिस्टम पर भी काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे में लोगों को बल्क एसएमएस भेजे जा सकते हैं। सायरन के अलावा पुलिस का वायरलेस सिस्टम पहले से मौजूद है, जिसका उपयोग इन परिस्थितियों में किया जाता है।

पावर कट भी किया जाएगा

इस बैठक में यह भी तय किया गया कि ऊर्जा निगम मॉक ड्रिल के दौरान शटडाउन लेकर पावर कट करेगा, ताकि संभावित हवाई हमले के बाद शहर की बिजली सप्लाई प्रभावित होने की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य चलाने की क्षमता को परखा जा सके।

रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल को लेकर बैठक

देहरादून रेलवे स्टेशन पर बुधवार को होने वाली मॉक ड्रिल को लेकर मंगलवार को बैठक हुई। इस बैठक में रेलवे स्टाफ के साथ कुली और वेंडर मौजूद रहे। मॉल ड्रिल को लेकर दिशानिर्देश दिए गए। आरपीएफ इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन से जो भी निर्देश मिलेंगे, उनका पालन करवाया जाएगा। उन्होंने मॉक ड्रिल सफल बनाने पर जोर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।