3 करोड़ 79 लाख रुपये की लागत से बनेगा सोनामारा जहिरा स्थल से कामेगाड़ा सड़क
चक्रधरपुर के होयोहातु पंचायत में सोनामारा से कामेगाड़ा तक 5.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण 3.79 करोड़ रुपये की लागत से शुरू हुआ। विधायक प्रतिनिधियों ने भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया। यह सड़क ग्रामीणों के...
चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के होयोहातु पंचायत के सोनामारा जाहिरा स्थल से कामेगाड़ा तक साढ़े 5 किलोमीटर सड़क का निर्माण 3 करोड़ 79 लाख रुपये की लागत होगी। बुधवार को इसका विधिवत भूमि पूजन हुआ। विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम, मिथुन गागराई तथा झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने विधिवत नारियल फोड़कर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। सड़क का निर्माण आरईओ विभाग चक्रधरपुर से कराया जाएगा। भूमि पूजन के दौरान झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने कहा कि यह सड़क काफी जर्जर हो चुका हैं। ग्रामीणों द्वारा लगातार सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी। जिसके बाद स्थानीय विधायक सुखराम उरांव द्वारा इसे प्राथमिकता के आधार पर योजना की स्वीकृति दिलाई।
जिसके बाद अब यह सड़क बनने जा रहा हैं। यह सड़क ग्रामीणों के लिए महत्वपूर्ण सड़क हैं। इस सड़क मार्ग से दर्जनों विद्यालय जुड़ते हैं तथा होयोहातु पंचायत के साथ-साथ बंदगांव प्रखंड के ग्रामीण भी आवगमन करते हैं। वहीं सप्ताह में दो दिन हाट लगता हैं उसका भी फायदा ग्रामीणों को सड़क बनने से मिलेगा। मौके पर मुख्य रूप से झामुमो नेता प्रदीप महतो, झामुमो पंचायत अध्यक्ष जागेन सिंह हांसदा, मुखिया रघुनाथ गुन्दुवा, टोयबो मुंडा मनमोहन मुण्डू , मोहित मुंडू, सुमित मुंडू, शिवराम लोहार, लेबेया लोहार, सानिका मुंडारी, राम मुंडा, जुरिया कंडुलना, चयतन मुंडारी, माटा लोहार समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।