लगे थे 9700 पौधे, जिनमें पांच सौ भी नहीं बन पाए वृक्ष
Gangapar News - मांडा। दो साल पहले मांडा विकासखंड के आठ ग्राम पंचायतों में कुल नौ स्मृति बाटिका
दो साल पहले मांडा विकासखंड के आठ ग्राम पंचायतों में कुल नौ स्मृति बाटिका लाखों रुपए खर्च करके बनाये गए थे। इन स्मृति बाटिकाओं में 9700 पौधे भी लगे थे, लेकिन इस समय इनमें पांच सौ पौधे भी वृक्ष नहीं बन पाये हैं। दो साल पहले मांडा विकासखंड के बघौरा खवासान ग्राम पंचायत के स्मृति सरोवर में पांच सौ पौधे, राजापुर के अमृत सरोवर में दो हजार पौधे, पयागपुर रमगढ़वा में 1500 पौधे, भरारी द्वितीय और गजाधरपुर में आठ, आठ सौ पौधे, सुरवांदलापुर में 1200 पौधे, बनवारीखास में एक हजार पौधे तथा कोसड़ाखुर्द के दो स्मृति बाटिका में दो हजार पौधे लगाये गये थे।
इन स्मृति बाटिका के बघौरा खवासान, राजापुर, भरारी द्वितीय, सुरवांदलापुर को छोड़कर बाकी सभी स्मृति बाटिका में बोरिंग के बावजूद ज्यादातर पौधे वृक्ष का आकार भी नहीं ले पाये। मांडा विकासखंड के 69 ग्राम पंचायतों में इन्हीं आठ ग्राम पंचायतों में नौ स्मृति बाटिका बनवाये गए थे। प्रति स्मृति बाटिका लगभग डेढ़ लाख रुपये औसत सरकार का खर्च हुआ था। इधर दो वर्षों से अन्य किसी ग्राम पंचायत में एक भी स्मृति बाटिका नहीं बनीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।