Fatal Bike Collision in Aasivan Elderly Woman Dies Two Youths Injured दो बाइकों की भिड़ंत में वृद्धा की मौत, दो युवक जख्मी , Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsFatal Bike Collision in Aasivan Elderly Woman Dies Two Youths Injured

दो बाइकों की भिड़ंत में वृद्धा की मौत, दो युवक जख्मी

Unnao News - आसीवन थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह दो बाइकों की भिड़ंत में एक वृद्धा की मौत हो गई और दो युवक घायल हो गए। घायलों को मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक की हालत नाजुक है। पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 7 May 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
दो बाइकों की भिड़ंत में वृद्धा की मौत, दो युवक जख्मी

चकलवंशी, संवाददाता। आसीवन थाना क्षेत्र के लखनऊ बांगरमऊ मार्ग स्थित किरमिली मोड के पास बुधवार सुबह दो बाइक की भिड़ंत में वृद्धा की मौत व दो युवक जख्मी हो गए। एक घायल युवक की हालत नाजुक होने पर मियागंज अस्पताल के डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हसनगंज थाना क्षेत्र के नैपालपुर गांव के रहने वाले विजय शंकर का बेटा नीरज वृद्ध नानी किरन को लेकर मियागंज स्थिति बैंक रुपये निकलने के लिए जा रहा था। इसी बीच किरमिली मोड के पास पीछे से आ रहे हसनगंज थाना क्षेत्र के पूरा बरौना गांव निवासी विशाल पुत्र रजनू हैदराबाद कस्बा निवासी भाभी सरला को लेने के लिए जा रहा था।

तभी दोनों बाइक की भिड़ंत होने से पलट गई। हादसे में वृद्धा सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टर ने वृद्ध किरन को मृत घोषित कर दिया। मृतका किरन के तीन बेटों में उमा शंकर, प्रदीप हैं। जबकि रवि शंकर की तीन साल मौत हो चुकी है। मृतका किरन के पति की मौत के बाद बेटी की ससुराल में रहती थी। वहीं दूसरा बाइक चालक विशाल को घायल अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।