Pack of Stray Dogs Attack Girl in Bahraich Administration Fails to Act आक्रामक कुत्तों ने बालिका को नोचकर किया घायल, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsPack of Stray Dogs Attack Girl in Bahraich Administration Fails to Act

आक्रामक कुत्तों ने बालिका को नोचकर किया घायल

Bahraich News - बहराइच में एक दर्जन लावारिश कुत्तों ने सात वर्षीय नसरीन पर हमला कर दिया। बच्चों ने भागकर जान बचाई, लेकिन नसरीन गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय प्रशासन ने कुत्तों के हमलों को रोकने के लिए कोई कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 7 May 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
आक्रामक कुत्तों ने बालिका को नोचकर किया घायल

एक दर्जन लावारिश कुत्ते हुए हमलावर, घायल बेटी को कुत्तों से बचाने में करनी पड़ी जद्दोजहद लगातार कुत्तों के हमले के बावजूद सबक नहीं ले रहा प्रशासनिक अमला बहराइच, संवाददाता। एक वर्ष से आक्रामक कुत्ते बच्चों व वयस्कों पर हमलावर हो घायल करने के सिलसिले पर लगाम नहीं लग पा रही है। मंगलवार शाम लगभग एक दर्जन कुत्तों का झुंड आक्रामक होकर एक बेटी पर हमलावर हो गए। कड़ी जद्दोजहद बाद जब तक कुत्तों के झुंड को खदेड़ बालिका की जान बचाई गई। तब तक बेटी घायल हो गई। उसे चरदा सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

एक दर्जन लावारिश कुत्तों का झुंड गांव में मौजूद होने पर भी प्रशासनिक अमले की ओर से कोई कार्यवाई नही की गई है। कुत्तों को इस हमले ने इलाके के लोगों में दहशत बढ़ा दी है। रूपईडीहा थाने के सुजौली गांव में मंगलवार रात बच्चे खेलकूद कर धमाचौकड़ी मचा रहे थे। इसी दौरान लगभग एक दर्जन आक्रामक कुत्तों के झुंड ने सात वर्षीय नसरीन पुत्री कलामुद्दीन उर्फ कालिया को नोचना शुरू कर दिया। बाकी बच्चे जान बचाकर भाग लिए। कुत्तों का भीषण हमला देख नसरीन के परिजन व अन्य ग्रामीण लाठी डंडे लेकर दौड़े। कड़ी मशक्कत कर कुत्तों को खदेड़ा। बेटी की जान तो बच गई। कुत्तों के हमले से उसका चेहरा व शरीर के विभिन्न हिस्सों पर गंभीर रूप से घायल हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।