लोकल सेल बचाओ संघर्ष समिति ने गिद्दी और गिद्दी सी का ट्रांसपोर्टिंग चालू किया
गिद्दी ए और गिद्दी सी कोलियरी प्रबंधन के साथ वार्ता के बाद लोकल सेल बचाओ संघर्ष समिति ने ट्रांसपोर्टिंग फिर से शुरू कर दी है। चक्का जाम के बाद, समिति ने ईऑक्शन के डीओ का ऑफर भेजने का आश्वासन मिलने पर...

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। लोकल सेल बचाओ संघर्ष समिति ने गिद्दी ए और गिद्दी सी कोलियरी प्रबंधन के साथ वार्ता के बाद दोनो परियोजना में ट्रांसपोर्टिंग चालू कर दिया है। लोकल सेल बचाओ संघर्ष समिति ने ईऑक्शन के डीओ का ऑफर भेजने और लोकल सेल चालू रखने की मांग को लेकर बुधवार को कोलियरी में सुबह साढ़े छह बजे से एक दिवसीय चक्का जाम किया था। इस दौरान लोकल सेल बचाओ संघर्ष समिति के लोगों ने दोनो कोलियरी का पावर प्लांट सहित परियोजना से होने वाली ट्रांसपोर्टिंग रोक दिया था। इसके बाद दोपहर में गिद्दी ए पीओ और गिद्दी सी पीओ के आंदोलनकारियों से वार्ता कर ई ऑक्शन के डीओ का ऑफर भेजने की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन देने के बाद लोकल सेल बचाओ संघर्ष समिति ने ट्रांसपोर्टिंग चालू करने दिया है।
रेलीगढ़ा परियोजना में भाकपा माले के नेतृत्व में लोकल सेल संचालन समिति का चक्का जाम आंदोलन 12 वें दिन भी जारी है। बता दें भाकपा माले के नेतृत्व में लोकल सेल संचालन समिति ने ईऑक्शन के डीओ का ऑफर भेजने और लोकल सेल चालू रखने की मांग को लेकर रेलीगढ़ा में 26 अप्रैल से अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन शुरू किया है। जिसके तहत समिति ने रेलीगढ़ा कोलियरी में पावर प्लांट का कोयला ढुलाई का कार्य रोक दिया है। कहना है कि जब तक ईऑक्शन के डीओ का ऑफर भेज कर लोकल सेल चालू नहीं किया जाता है। पावर प्लांट का ट्रांसपोर्टिंग नहीं होने दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।