Does Operation Sindoor will impact IPL 2025 know what are the schedule and travel plans ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का आईपीएल पर होगा असर? धर्मशाला में एयरपोर्ट बंद, क्या बोले अधिकारी, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Does Operation Sindoor will impact IPL 2025 know what are the schedule and travel plans

‘ऑपरेशन सिंदूर’ का आईपीएल पर होगा असर? धर्मशाला में एयरपोर्ट बंद, क्या बोले अधिकारी

Operation Sindoor IPL: क्या ऑपरेशन सिंदूर का असर आईपीएल भी होगा? यह सवाल तमाम क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में है। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक बीसीसीआई व आईपीएल के अधिकारियों ने कुछ कहा नहीं है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
‘ऑपरेशन सिंदूर’ का आईपीएल पर होगा असर? धर्मशाला में एयरपोर्ट बंद, क्या बोले अधिकारी

Operation Sindoor IPL: क्या ऑपरेशन सिंदूर का असर आईपीएल भी होगा? यह सवाल तमाम क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में है। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक बीसीसीआई व आईपीएल के अधिकारियों ने कुछ कहा नहीं है। बीसीसीआई सूत्रों का दावा है कि आईपीएल अपने तय शिड्यूल के मुताबिक चलता रहेगा। हालांकि कई एयरपोर्ट्स के बंद होने से कुछ टीमों का ट्रैवेल प्लान गड़बड़ा गया है। बता दें कि भारत ने पहलगाम हमले का बदला चुकाने के लिए पाकिस्तान पर हमला किया है। इस हमले को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। इस हमले के बाद भारत के कुछ एयरपोर्ट्स को बंद किया गया है। इनमें धर्मशाला और पंजाब एयरपोर्ट भी शामिल हैं।

ढूंढ रहे वैकल्पिक रास्ता
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद धर्मशाला में एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। वहीं, पंजाब के चंडीगढ़ में भी एयरपोर्ट बंद है। इससे कुछ टीमों के ट्रैवल प्लान पर असर पड़ा है। खासतौर पर दो आईपीएल टीमें, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स इससे प्रभावित हुई हैं। मुंबई इंडियंस का पंजाब किंग्स के साथ मैच 11 मई को धर्मशाला के एचीपीसीए स्टेडियम में होना है। लेकिन स्थानीय एयरपोर्ट बंद होने से मुंबई इंडियंस खेमा अब वैकल्पिक रास्तों की तलाश कर रहा है। चंडीगढ़ और धर्मशाला एयरपोर्ट बंद होने के चलते एमआई की टीम पहले दिल्ली और वहां से सड़क के रास्ते धर्मशाला पहुंचने का विकल्प चुन सकती है।

चल रहा है विचार-विमर्श
इससे पहले पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आठ मई को धर्मशाला में मैच होने वाला है। इस मैच पर फिलहाल किसी तरह का असर पड़ने की संभावना नहीं है। स्थानीय एयरपोर्ट बंद होने से पहले ही दोनों टीमें धर्मशाला पहुंच चुकी थीं। हालांकि यहां से वापसी के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम नई दिल्ली के लिए सड़क के रास्ते रवाना हो सकती है। नई दिल्ली में उसे गुजरात टाइटंस के खिलाफ 11 मई को मैच खेलना है। बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक फिलहाल सबकुछ ठीक है। उन्होंने कहाकि फ्रेंचाइजी के साथ बातें चल रही हैं। वह लोग भी प्लान कर रहे हैं। इस बात पर चर्चा हो रही है कि अगर एयरपोर्ट बंद रहते हैं तो यात्रा के लिए कौन सा रास्ता चुना जाए।

परेशान नहीं हैं टीमें
पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स का खेमा भी गुरुवार को होने वाले मैच को लेकर टेंशन में नहीं है। दोनों टीमों का प्रैक्टिस सेशन तय शिड्यूल के मुताबिक चल रहा है। क्रिकबज के मुताबिक पंजाब किंग्स के एक अधिकारी ने बताया कि हमें बीसीसीआई या आईपीएल के अधिकारियों से कोई सूचना नहीं मिली है। हम पहले के शिड्यूल के हिसाब से ही चल रहे हैं। यहां तक कि ब्लैकआउट ड्रिल्स का भी कोई असर मैच पर नहीं है। फ्रेंचाइजी के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि हमें बीसीसीआई से इसको लेकर कोई निर्देश नहीं मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।