31 करोड़ से संवरेगा औद्योगिक क्षेत्र, मिलेगी सहूलियत
Basti News - बस्ती के औद्योगिक क्षेत्र में आवश्यक सुविधाओं को सुधारने के लिए 31 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इस योजना में सड़कों की मरम्मत, नालियों की सफाई और पार्कों का सौंदर्यीकरण शामिल है। कारोबारियों...

बस्ती। जिले के औद्योगिक क्षेत्र में जरूरी सुविधाएं मुहैया कराए जाने के साथ ही उसे नये ढंग से संवारने के लिए पहल हुई है। ‘हिन्दुस्तान ने बोले बस्ती अभियान के तहत 16 फरवरी को औद्योगिक क्षेत्र की दुश्वारियों को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। उद्योग चलाने से लेकर वहां की परेशानियों पर खुलकर बोलते हुए कारोबारियों ने मुद्दा उठाया था। जिसके बाद जिम्मेदारों की नींद टूटी और 31 करोड़ रुपये का बजट आवंटित करते हुए विकास कार्य के लिए योजना बनाई। कार्ययोजना में साफ-सफाई, नाली निर्माण समेत सड़कों की दशा को सुधारा जाएगा। खबर का संज्ञान लेकर औद्योगिक क्षेत्र की दुर्दशा को लेकर यूपीसीडा ने गंभीरता से विचार किया।
यूपीसीडा ने 31 करोड़ 24 लाख रुपये का बजट बनाया और स्थिति को सुधारने के लिए धनराशि की स्वीकृति दी। क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा अजय कुमार ने बताया कि औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर ने 31.24 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस स्वीकृति के बाद औद्योगिक क्षेत्र के संवरने का रास्ता साफ हो गया है। इससे लोगों ने खुशी जताई है। इस धनराशि से जर्जर सड़क की दशा सुधारी जाएगी। क्षतिग्रस्त नालियों का मरम्मत होगा। इसके साथ में रोजाना औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई की जाएगी। बताया गया कि सप्ताह में नालियों की सफाई विधिवत होगी। अन्य कार्य भी प्रस्तावित है। शासन स्तर से दिए गए निर्देश के क्रम में भी कार्य होगा। बताया कि पार्कों पर अवैध रूप से कुछ कारखानों ने राख का ढेर लगा दिया है, उसे हटवाया जाएगा। पार्क का सौंदर्यीकरण होगा। कारोबारियों को कोई असुविधा न हो इसका भी ख्याल रखा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।