तेलियन का पुरवा गांव का बिजली विभाग ने किया सर्वे
Kausambi News - सिराथू तहसील के तेलियन का पुरवा गांव में लो-वोल्टेज की समस्या को अधिकारियों ने गंभीरता से लिया। विद्युत विभाग ने गांव का सर्वे किया और ढीले केबल को टाइट किया। जल्द ही 25 केवीए की जगह 63 केवीए का नया...
पइंसा, हिन्दुस्तान संवाद। सिराथू तहसील के कूरामुरीदन विद्युत उपकेंद्र के तेलियन का पुरवा गांव की लो-वोल्टेज की समस्या को आखिरकार अधिकारियों ने गंभीरता से लिया। विद्युत विभाग की टीम गांव पहुंची। सर्वे करने के साथ ही ढीले केबल को टाइट करवाया। गांव में जल्द ही 25 केवीए की जगह 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर भी लगेगा। तेलियन का पुरवा गांव के लोग एक महीने से लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे थे। 25 केवीए का गांव में ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है। इससे दो दर्जन से अधिक घरेलू कनेक्शन और 16 लोगों को व्यावसायिक कनेक्शन दिया गया है। कैमा बाजार के कुछ दुकानदारों को भी यहां से बिजली आपूर्ति होती थी।
ट्रांसफॉर्मर की क्षमता कम होने की वजह से लोगों को लो-वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। पंखा, कूलर, फ्रिज, सबमर्सिबल आदि शोपीस बनकर रह गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।