Jemimah Rodrigues creates history against against south africa knocks 3rd fastest century for india दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जेमिमा रोड्रिग्स ने रचा इतिहास, वनडे में भारत के लिए जड़ा तीसरा सबसे तेज शतक, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jemimah Rodrigues creates history against against south africa knocks 3rd fastest century for india

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जेमिमा रोड्रिग्स ने रचा इतिहास, वनडे में भारत के लिए जड़ा तीसरा सबसे तेज शतक

जेमिमा रोड्रिग्स ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महज 89 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। यह महिला क्रिकेट में किसी भी भारतीय बैटर का अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में तीसरा सबसे तेज शतक है।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 02:59 PM
share Share
Follow Us on
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जेमिमा रोड्रिग्स ने रचा इतिहास, वनडे में भारत के लिए जड़ा तीसरा सबसे तेज शतक

श्रीलंका में चल रही महिला त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत की जेमिमा रोड्रिग्स ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा है। सीरीज के पांचवें मैच में बुधवार को उन्होंने 89 गेंदों में शतक जड़ा जो भारत की किसी भी महिला बल्लेबाज का तीसरा सबसे तेज शतक है। जेमिमा रोड्रिग्स की 101 गेंदों में 123 रन की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 337 रन का स्कोर खड़ा किया।

रोड्रिग्स ने अपनी पारी में 15 चौके जड़े और एक छक्का लगाया। दीप्ति शर्मा ने 93 और स्मृति मंधाना ने 51 रन की पारी खेली।

जेमिमा रोड्रिग्स का अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में यह दूसरा शतक है। 123 रन की उनकी पारी किसी भी भारतीय महिला क्रिकेटर की तरफ से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी पारी है। इतना ही नहीं, यह भारत की किसी भी महिला क्रिकेटर की तरफ से वनडे इंटरनेशनल में तीसरा सबसे तेज शतक भी है।

महिला क्रिकेट की बात करें तो वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड स्मृति मंधाना के नाम है। उन्होंने 2018 में किंबरली में 136 रन की पारी खेली थी।

भारत की तरफ से महिला क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी मंधाना के नाम है। उन्होंने इसी साल आयरलैंड के खिलाफ 70 गेंद में शतक पूरा किया था। दूसरा सबसे तेज शतक हरमनप्रीत कौर का है जिन्होंने 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंद में सेंचुरी जड़ी थी। अब जेमिमा रोड्रिग्स ने 89 गेंद में शतक ठोककर भारत की तरफ से तीसरी सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड बना दिया है।