CG Board Result 2025 Chhattisgarh board class 10th 12th result direct link to download marksheet from cgbse.nic.in छत्तीसगढ़ 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी, ऐसे ऑनलाइन चेक करेंअपना परिणाम, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़CG Board Result 2025 Chhattisgarh board class 10th 12th result direct link to download marksheet from cgbse.nic.in

छत्तीसगढ़ 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी, ऐसे ऑनलाइन चेक करेंअपना परिणाम

CG Board Result 2025: सीजी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं रिजल्ट आज 07 मई को घोषित कर दिया है। इन आसान स्टेप्स से रिजल्ट को एक क्लिक में डाउनलोड किया जा सकता है।

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 03:07 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी, ऐसे ऑनलाइन चेक करेंअपना परिणाम

CG board 10th, 12th result 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल आज 10वीं और 12वीं बोर्ड नतीजों को जारी कर दिया है। इस साल 10वीं का रिजल्ट 76 प्रतिशत और 12वीं का कुल पास प्रतिशत 81.87% रहा है। कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा परिणामों के जारी होने के बाद लाइव हिन्दुस्तान पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 01 मार्च से 28 मार्च और कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 03 मार्च से 24 मार्च 2025 के बीच आयोजित की थीं। जानें रिजल्ट चेक करने का तरीका व डायरेक्ट लिंक-

आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे चेक करें रिजल्ट-

1. सबसे पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।

2. होम पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

3. अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।

4. सबमिट बटन पर क्लिक करें।

5. स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।

6. भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रखें।

कैसा रहा था बीते साल का रिजल्ट- पिछले साल 12वीं कक्षा में छत्तीसगढ़ बोर्ड का पास प्रतिशत 87.04% और कक्षा 10वीं में पास प्रतिशत 75.64% रहा था। बीते साल सीजीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 09 मई को घोषित किया गया था। पिछले वर्ष छत्‍तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 79.35 लड़कियां सफल रही थीं जबकि लड़कों का प्रतिशत 71.12 रहा था।

सेकेंड चांस परीक्षा का मौका- सीजी बोर्ड साल में दो बार परीक्षा कराने के नियम को पिछले साल से लागू कर चुका है। इस बार भी अगर कोई छात्र फेल हो जाता है तो उसे जुलाई में सेकेंड चांस मिलेगा। सेकेंड चांस परीक्षा होगी। सेकेंड चांस वालों को मेरिट लिस्ट में मौका नहीं

ये भी पढ़ें:Live: results.cbse.nic.in पर जारी होगा सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट

मिलता है।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CG Board Result , MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|