साइकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार
श्रीनगर पुलिस ने श्रीकोट गैस गोदाम के पास एक साइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। सुशील मैठाणी ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से आरोपी दीपक लाल को पहचान कर गिरफ्तार किया। इस...

श्रीनगर पुलिस ने एक साईकिल चोर को श्रीकोट गैस गोदाम के पास से गिरफ्तार किया है। श्रीनगर निवासी सुशील मैठाणी ने कोतवाली श्रीनगर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा बीते रविवार को बस अड्डे के पास दुकान के बाहर खड़ी साइकिल को चोरी किये जाने संबंधी पत्र दिया था। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु की। प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि साइकिल चोरी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा था।मामले का संज्ञान लेते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज खँगाली गयी।
सीसीटीवी कैमरों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी दीपक लाल 30 वर्ष पुत्र दर्शन लाल, निवासी- ग्राम- ईड़ा बधानी, थाना- कर्णप्रयाग, जिला- चमोली, हाल पता- श्रीकोट को साइकिल के साथ श्रीकोट गैस गोदाम के पास से गिरफ्तार किया गया है।पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक विरेन्द्र बृज्वाल, संन्दीप चौहान, दिनेश चौहान, प्रदीप नौटियाल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।