operation sindoor how india gives reply to pakistan and terrorists by women पहलगाम में महिलाओं से कहा था- मोदी को बता देना, अब भारत ने उनसे ही दिलाया जवाब, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsoperation sindoor how india gives reply to pakistan and terrorists by women

पहलगाम में महिलाओं से कहा था- मोदी को बता देना, अब भारत ने उनसे ही दिलाया जवाब

विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ मीडिया में जानकारी देने आईं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने एक-एक डिटेल दी कि कैसे भारत ने हमले किए हैं। इन दो महिलाओं को आगे करके भारत ने उन आतंकियों को संदेश दिया है, जिन्होंने महिलाओं से ही कहा था कि जाकर मोदी को बता देना।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 03:04 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में महिलाओं से कहा था- मोदी को बता देना, अब भारत ने उनसे ही दिलाया जवाब

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में धर्म पूछकर 26 पर्यटकों को मार डाला गया था। इस खौफनाक आतंकी हमले में शामिल दहशतगर्दों ने पुरुषों को मार डाला था और उनकी पत्नियों, बहनों और बेटियों को छोड़ दिया था। यही नहीं मौके पर अपने पति को मरा देखकर आपा खो बैठी एक महिला ने आतंकी से खुद को भी मारने के लिए कहा था। इस पर आतंकियों ने कहा था कि हम तुम्हें नहीं मारेंगे, मोदी को जाकर बता देना। दरअसल आतंकियों ने सिर्फ पुरुषों को मारकर एक संदेश देने की कोशिश की थी। वह यह कि महिलाओं को छोड़ दिया जाए और उनके सामने ही उनके परिजनों का कत्ल किया जाए ताकि जिंदगी भर वे दुखी रहें।

अब भारत ने जिस तरह से आतंकियों को टारगेट करके पीओके और पाकिस्तानी पंजाब स्थित 9 ठिकाने पर हमले किए हैं, वह अहम है। इन हमलों के बाद भारत ने दो महिला अधिकारियों को ही जानकारी देने के लिए आगे किया। विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ मीडिया में जानकारी देने आईं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने एक-एक डिटेल दी कि कैसे भारत ने हमले किए हैं। इन दो महिलाओं को आगे करके भारत ने उन आतंकियों को संदेश दिया है, जिन्होंने महिलाओं से ही कहा था कि जाकर मोदी को बता देना। अब भारत सरकार और सैन्य नेतृत्व ने महिलाओं के जरिए ही पाकिस्तान और खूंखार आतंकियों को जवाब दिया है।

ये भी पढ़ें:मसूद अजहर को क्यों भारत के हमले में बच जाने का गम, बताया घर में कौन-कौन मरा
ये भी पढ़ें:बार-बार हिल रही थी धरती, मस्जिद से ऐलान; एयरस्ट्राइक के बाद PoK में कैसा था मंजर
ये भी पढ़ें:पीओके पर तत्काल कब्जा करने के आदेश दें प्रधानमंत्री : सपा सांसद अफजाल

महिला सैन्य अधिकारियों सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह के जवाब देने से जनता में भी उत्साह दिखा कि वे ट्विटर पर ट्रेंड करने लगीं। कर्नल सोफिया कुरैशी ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देते हुए कहा कि हमने मुरीदके, बहावलपुर समेत कुल 9 ठिकानों पर हमले किए हैं। इन हमलों में भारत ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही टारगेट किया है। पाकिस्तान की सेना के प्रतिष्ठानों या फिर आम नागरिकों को भारत ने टारगेट नहीं किया है। इस तरह महिलाओं से ही भारत ने आतंकियों को करारा जवाब दिलाया है। पूरी जानकारी देते हुए सोफिया कुरैशी ने हिंदी में बयान जारी किया तो वहीं विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने उसकी डिटेल इंग्लिश में दी।