अचानक से हुआ हमला, 10-15 मिसाइलें गिरीं; भारत की एयर स्ट्राइक पर क्या बोले स्थानीय लोग
मुजफ्फराबाद में रहने वाले एक युवक ने उस पल को याद किया, जब भारत की ओर से मिसाइलें दागी गई थीं। स्थानीय निवासी अहमद अब्बासी ने कहा कि अचानक से हमला शुरू हुआ। मेरे हिसाब से 10-15 मिसाइलें यहां गिरीं।

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इसमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, 90 आतंकी भारत की एयर स्ट्राइक में मारे गए हैं। आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य की भी मौत हुई है। पीओके के मुजफ्फराबाद में रहने वाले एक युवक ने उस पल को याद किया, जब भारत की ओर से मिसाइलें दागी गई थीं। स्थानीय निवासी अहमद अब्बासी ने कहा, ''अचानक से हमला शुरू हुआ। मेरे हिसाब से 10-15 मिसाइलें यहां गिरीं।''
पाकिस्तान के मुरीदके में एक स्थानीय युवक ने भारत के आतंकी ठिकानों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "चार ड्रोन आए...हर जगह दहशत फैल गई।'' एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, "रात के करीब 12:45 बजे, पहले एक ड्रोन आया, उसके बाद तीन अन्य ड्रोन आए, और उन्होंने मस्जिदों पर हमला कर दिया...सब कुछ तहस-नहस हो गया।"
शवाई नाला कैंप, जिसे बैत-उल-मुजाहिदीन के नाम से भी जाना जाता है, मुजफ्फराबाद-नीलम रोड पर स्थित है। यह लश्कर के सबसे महत्वपूर्ण कैंपों में से एक है। 26/11 मुंबई हमले के हमलावरों, जिनमें अजमल कसाब भी शामिल है, ने इसी कैंप में आतंकी ट्रेनिंग हासिल की थी। इस बीच, पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता और आईएसपीआर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारतीय मिसाइल हमलों की पुष्टि की। बुधवार को सुबह 4:08 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "भारत ने अलग-अलग हथियारों से कुल 24 जगह हमले होने जानकारी मिली।''
पाकिस्तानी सेना ने बताया कि बहवलपुर के अहमदपुर ईस्ट में सुबहान मस्जिद के पास चार हमले किए गए। यह मस्जिद सुबहान अल्लाह जैश-ए-मोहम्मद और उसके संस्थापक मौलाना मसूद अजहर का गढ़ है। जैश-ए-मोहम्मद भारत में पुलवामा हमले समेत कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार है। परिसर में एक मस्जिद को नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा, सियालकोट के कोटली, मुरीदके, कोटकी लोहारा और शकरगढ़ के पास भी हमलों की पुष्टि की गई है। नई दिल्ली में बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पहलगाम हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाना जरूरी है।