Tehsil Diwas in Gaja 27 Complaints Addressed on Road Education and Water Issues तहसील दिवस पर अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsTehsil Diwas in Gaja 27 Complaints Addressed on Road Education and Water Issues

तहसील दिवस पर अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण

गजा में अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान 27 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें अधिकतर सड़क, शिक्षा और पानी से संबंधित थीं। एडीएम ने कई शिकायतों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीWed, 7 May 2025 03:06 PM
share Share
Follow Us on
तहसील दिवस पर अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण

अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में गजा में आयोजित तहसील दिवस में 27 शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें अधिकतर शिकायतें सड़क, शिक्षा, पानी से संबंधित थी। अधिकतर शिकायतों का एडीएम ने मौके पर ही निस्तारण करवाया। शेष शिकायतों को जल्द समाधान करवाने को कहा। शहीद विक्रम सिंह नेगी राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में आयोजित तहसील दिवस में साहब सिंह चौहान, वीरेंद्र चौहान ने फलसारी, बौंर डांडा में पावर ग्रिड की हाईटेंशन लाइन को आबादी क्षेत्र से बाहर करने, पूर्व प्रधान फलसारी वीरेंद्र सिंह ने जूनियर स्कूल में विज्ञान व गणित की शिक्षिका की स्थाई व्यवस्था करने, रतन सिंह रावत ने कृदवालगांव प्राथमिक विद्यालय में सन 2000 से 2017 तक के वित्तीय अभिलेख नहीं होने की जांच करने, जोत सिंह असवाल ने पावर ग्रिड की सीएसआर मद से पोखरी बाजार में सुलभ शौचालय व सोलर लाइट लगाने, शिखर स्कालर्स ऐकडमी गजा के प्रधानाचार्य कुंवर खाती ने जिला, योजना से संपर्क मार्ग निर्माण विद्यालय तक पूरा करने, ग्राम दंदेली की अवंतिका ने दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने, धन सिंह सजवाण ने नहर निर्माण व कोटेश्वर में घाट के लिए टिन शेड निर्माण, रतन रावत ने बिरोगी में जल जीवन मिशन के कार्यों की जांच, सिंगरूप चौहान ने भलियाल पानी में आंगन का चौक व पुश्ता निर्माण के बाद मनरेगा से भुगतान नही होने, सुनील चौहान गजा के वार्ड 2 के रास्ते का सत्यापन व भुगतान करने, मीनाक्षी उनियाल ग्राम प्रशासक बैरोला ने बिजली आपूर्ति सुचारू करने, सुरेंद्र नेगी ने बिमाण्गांव में पुराने पेड़ों की लोपिंग करने की मांग की।

जिस पर एडीएम ने संबंधित विभागों से समस्याएं तत्काल हल करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम देवेंद्र नेगी, नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, एसडीओ रश्मि ध्यानी, तहसीलदार विनोद तिवारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।