गुलदार ने महाविद्यालय परिसर में चर रही गाय को किया घायल
देवप्रयाग के राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में दिनदहाड़े एक गुलदार ने गाय पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना से छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ में दहशत फैल गई। महाविद्यालय के कर्मियों ने शोर मचाकर गुलदार...

तीर्थनगरी देवप्रयाग स्थित राजकीय महाविद्यालय खेल मैदान में चर रही गाय पर गुलदार ने दिन दहाड़े हमला कर घायल कर दिया। गुलदार के हमले की घटना से महाविद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों व स्टाफ में खासी दहशत बन गयी। प्रभारी प्राचार्य डॉ. अर्चना धपवाल ने बताया कि, बुधवार दोपहर महाविद्यालय कर्मियों को खेल मैदान में गाय के रम्हाने की आवाज सुनाई दी। जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्हें एक गुलदार गाय को निवाला बनाने की कोशिश करते दिखा। जिस पर उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर से गुलदार गाय को छोड़ जंगल की ओर भाग निकला। गुलदार ने गाय के नाक-कान के हिस्से को काट उसे लहूलुहान कर दिया।
महाविद्यालय के कर्मचारियों ने घायल गाय को उपचार के लिए भेजा। हमले की घटना से महाविद्यालय परिसर में दहशत बन गयी। बीते वर्ष यहां पैदल रास्ते पर गुलदार ने एक छात्र अनुराग चौहान को निवाला बना डाला था। गुलदार के हमले की घटना की सूचना वन विभाग को दी गयी है। रेंजर एमएस रावत ने बताया कि, गुलदार की निगरानी के लिए यहां एआई कैमरा लगाया गया है, जो गुलदार के सौ मीटर दायरे में आने पर मोबाइल पर अलर्ट देता है। रेंजर के अनुसार आवारा पशुओ के जमघट सहित महाविद्यालय में तारबाड न होने से गुलदार दिन दहाड़े यहां आ रहा है। वहीं महाविद्यालय में दो पारियों में जल्दी ही परीक्षा भी शुरू होने जा रही है, जिससे सभी की चिन्ता बढ़ी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।