ऑपरेशन सिंदूर : भारत-पाक तनाव : 200 उड़ानें रद्द, 18 हवाईअड्डे बंद
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण देशभर में हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं। 200 से अधिक उड़ानें रद्द हो गई हैं और 18 हवाईअड्डे अस्थायी रूप से बंद हैं। इंडिगो और एयर इंडिया जैसी एयरलाइनों ने...

नई दिल्ली/मुंबई, एजेंसी। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते देशभर में हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं। पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमलों के बाद सुरक्षा कारणों से 200 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया, जबकि उत्तर और पश्चिम भारत के कम से कम 18 हवाईअड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इन हवाईअड्डों में श्रीनगर, लेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला और जामनगर प्रमुख हैं। सूत्रों के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइंस ने अकेले ही लगभग 160 उड़ानें रद्द की हैं। एयर इंडिया ने कहा है कि जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 10 मई सुबह 5:29 बजे तक रद्द कर दी गई हैं।
एयरलाइन ने यात्रियों को एक बार के लिए री-शेड्यूलिंग चार्ज माफ करने या पूर्ण रिफंड का विकल्प दिया है। दिल्ली में 35 उड़ानें रद्द : दिल्ली एयरपोर्ट से 35 से ज्यादा उड़ानों को रद्द किया गया है, जिनमें 23 घरेलू प्रस्थान, 8 आगमन और 4 अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान शामिल हैं। अमेरिकन एयरलाइंस जैसी विदेशी कंपनियों ने भी दिल्ली से अपनी कुछ उड़ानें रद्द की हैं। इंडिगो ने जानकारी दी कि श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर और जोधपुर की उड़ानें आज के लिए रद्द कर दी गई हैं। साथ ही उन्होंने यात्रियों को हवाई अड्डे पर आने से पहले अपने उड़ान की स्थिति जांचने की सलाह दी है। स्पाइसजेट ने भी एक्स (पूर्व ट्विटर) पर बताया कि धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर सहित उत्तरी भारत के कई हवाई अड्डे बंद हैं और इससे उनकी उड़ानें प्रभावित हुई हैं। यात्रियों को पूर्ण रिफंड या वैकल्पिक उड़ान का विकल्प दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।