masood azhar reaction on operation sindoor मसूद अजहर को क्यों भारत के हमले में बच जाने का गम, बताया घर में कौन-कौन मारा गया, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़masood azhar reaction on operation sindoor

मसूद अजहर को क्यों भारत के हमले में बच जाने का गम, बताया घर में कौन-कौन मारा गया

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान में आतंकवादियों की सबसे बड़ी फैक्ट्रियों को पर मिसाइल से हमला किया है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 02:53 PM
share Share
Follow Us on
मसूद अजहर को क्यों भारत के हमले में बच जाने का गम, बताया घर में कौन-कौन मारा गया

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में मौजूद आतंकवाद के बड़े अड्डों पर मंगलवार रात मिसाइलों की बारिश कर दी। भारत ने जिन 9 ठिकानों को निशाना बनाया, उसमें खूंखार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर स्थित मुख्यालय भी शामिल है। 1999 के कंधार हाईजैक में भारत की जेल से छुड़ाए गए जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को भी बड़ी चोट लगी है।

खबर है कि जैश मुख्यालय परिसर में मौजूद उसके परिवार के कई लोग हमलों में मारे गए हैं। खुद अजहर ने एक बयान जारी करके बताया है कि उसकी बड़ी बहन और जीजा समेत 14 परिजनों और करीबियों की मौत हो गई है। निहत्थे और मासूम लोगों पर कायराना तरीके से हमला कराने वाले मसूद अजहर ने अपने जख्मों को अलग रंग देने की कोशिश की और अपनी जान बच जाने पर गम जाहिर किया है।

मसूद बोला- यह सिर्फ गम का वक्त नहीं
मसूद अजहर की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, 'यह वक्त सिर्फ गम का नहीं, बल्कि फक्र और सब्र का भी है। एक ही घर के इतने लोगों को वह मुकाम हासिल हुआ है, जो बहुत ही कम लोगों को नसीब होता है-अल्लाह के मेहमान बनना, शहादत का दर्जा पाना।' अजहर ने कहा है कि हमले में उसकी बड़ी बहन, जीजा समेत अन्य रिश्तेदार मारे गए हैं। उसने कहा कि ये सब वो लोग हैं जिन्हें अल्लाह ने अपने खास मेहमानों की तरह बुला लिया।

पहले ही छिप गए मसूद ने कहा- यह दर्जा चाहता है हर मोमिन
हमले की डर से पहले ही किसी बिल में छिप चुके मसूद अजहर ने पीएम मोदी पर अपनी बौखलाहट जाहिर करते हुए कहा, 'बुजदिल मोदी ने मासूम बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बनाया है।' दुनिया के बेहद खूंखार आतंकियों में शामिल अजहर ने कहा कि उसके परिवार के लोगों को अल्लाह ने वह दर्जा दिया जिसे हर मोमिन चाहता है।

काश मैं भी इनमें शामिल होता- अजहर
मसूद अजहर ने आतंकी गुनाहों की सजा को 'शहादत' का लबादा ओढ़ाने की कोशिश करते हुए दुख जाहिर किया कि इसे यह मौका नहीं मिला। उसने लिखा,'इन मासूमों का जाना दुखद है, लेकिन उनका मुकाम बहुत ऊंचा है। बार-बार दिल चाहता है कि काश मैं भी इस '14 शहीदों'के काफिले का हिस्सा होता। लेकिन अल्लाह का तय किया वक्त कभी आगे-पीछे नहीं होता।'

ये भी पढ़ें:हाफिज सईद, मसूद अजहर के ठिकाने तबाह; आधी रात से जारी हमलों में अब तक क्या हुआ
ये भी पढ़ें:कहां सोई हुई एजेंसी? पाक नागरिक ने की पुष्टि- मसूद अजहर के मदरसे पर मिसाइल अटैक
ये भी पढ़ें:पाक-PoK में एक साथ 9 जगहों पर भारत का हमला, मसूद अजहर के ठिकानों पर भी गिराया बम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।