हाफिज सईद, मसूद अजहर के ठिकाने तबाह; आधी रात से जारी हमलों में अब तक क्या-क्या हुआ
Operation Sindoor News: भारतीय सेना ने जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमलों के जवाब में यह कार्रवाई की है। 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने बैसरन घाटी में 26 लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर मौत के घाट उतार दिया था।

रात के करीब 1.30 बज रहे थे और भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर धावा बोल दिया। नाम रखा गया 'ऑपरेशन सिंदूर', जिसके तहत दोनों ही स्थानों पर आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया। भारतीय सेना की इस स्ट्राइक ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, जमात-उद-दावा जैसे संगठनों को भारी नुकसान पहुंचाया है।
रक्षा मंत्रालय ने कहा, 'मिलाकर 9 स्थानों को निशाना बनाया गया था।' भारत ने साफ कर दिया था कि किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। भारतीय सेना ने जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमलों के जवाब में यह कार्रवाई की है। 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने बैसरन घाटी में 26 लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर मौत के घाट उतार दिया था।
भारतीय हमले की 10 बड़ी बातें
कहां हुए हमले
मरकज सुभान अल्लाह, बहावलपुर- जैश
मरकज तैयबा, मुरिदके- लश्कर ए तैयबा
सरजल, तेहरा कलां- जैश ए मोहम्मद
महमूना जोया, सियालकोट- हिजबुल मुजाहिदीन
मरकज अहले हदीस, बरनाला- लश्कर ए तैयबा
मसकज अब्बास, कोटली- जैश ए मोहम्मद
मसकर रहील शाहिद, कोटली- हिजबुल मुजाहिदीन
शवाई नाला कैम्प, मुजफ्फराबाद- लश्कर ए तैयबा
सैयदीना बिलाल कैम्प, मुजफ्फराबाद- जैश ए मोहम्मद
ऑपरेशन सिंदूर का असर- खबर है कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने लश्कर का मुख्यालय, अजहर के 4 मदरसे तबाह कर दिए हैं। इसके अलावा सबसे बड़ा निशाना मुरिदके स्थित मस्जिद को बताया जा रहा है, जहां लश्कर का खासा प्रभाव है। जबकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान सिर्फ सिर्फ तीन ठिकानों की बात स्वीकार कर रहा है, जिनमें इनमें बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद शामिल है।
भारत के हथियार- भारत ने पर्सिशन एयर स्ट्राइक्स की मदद से आतंकवाद पर गहरा प्रहार किया है। इस दौरान भारतीय सेना ने स्कैल्प मिसाइल्स, हैमर बम का इस्तेमाल किया था। साथ ही खबरें हैं कि भारत ने अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल से भी आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है।
दहशतगर्द थे रडार पर- भारत की तीनों सैन्य सेवाओं ने ताजा स्ट्राइक खासतौर से आतंकी ठिकानों पर की है। ऑपरेशन के दौरान खासतौर से बहावलपुर में JeM, मुरिदके में LeT पर अटैक किया गया। बहावलपुर लंबे समय से आतंकवादी मसूद अजहर का बेस रहा है। खास बात है कि JeM का पुलवामा और संसद पर हमले में नाम है। इसके अलावा पहलगाम हमले में लश्कर से जुड़े TRF का नाम सामने आया था।
ऐसे मिली लोकेशन- खुफिया एजेंसियों की मदद से आतंकवादी ठिकानों की लोकेशन का पता लगाया गया। इसके बाद भारतीय बलों ने आतंकी संगठन के आकाओं के खात्मे के लिए इनका चुनाव किया। भारतीय थल सेना, नौसेना और वायुसेना ने मिलकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है।
भारत ने दुनिया को बताया- पाकिस्तान में ठिकानों पर स्ट्राइक करने के बाद भारत ने कई देशों को खबर दी। NSA यानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो से संपर्क साधा। अमेरिका और इजरायल भारत के ऐक्शन पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं।
क्या हुआ असर- ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के उत्तरी इलाकों में उड़ानों पर खासा असर पड़ा है। भारतीय एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पुष्टि की है कि श्रीनगर एयरफील्ड को बंद कर दिया गया है। वहीं इंडिगो श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला और बीकानेर के यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसके अलावा सीमावर्ती इलाकों में स्कूलों को भी बंद करने का फैसला किया है।
सेना ने कंट्रोल में लिया एयरपोर्ट- खबर है कि भारतीय सेना ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है। इसके बाद एयरपोर्ट से उड़ानों का संचालन एकदम बंद कर दिया गया है।
भारतीय सेना की तैयारी- सेना ने सात मई तड़के 1.49 बजे ऑपरेशन पूरा होने के मीडिया को एक बयान जारी किया। इसमें 9 स्थानों पर एयर स्ट्राइक करने की पुष्टि की गई है। करीब 10 बजे प्रेस ब्रीफिंग में इसकी पूरी जानकारी मीडिया को दी जाएगी। एयर स्ट्राइक के पहले पूरे सामरिक सिस्टम को अलर्ट कर दिया गया था। पाकिस्तान के किसी भी संभावित प्रतिक्रिया से निपटने के लिए सैन्य सुरक्षा बल पूरी तरह तैयार हैं।
पाकिस्तान का रिएक्शन- भारत की इस कार्रवाई पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। वह समय आने पर जवाबी कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं। इधर, LoC यानी नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 3 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है।