Operation Sindoor India Airstrike Pakistan Amit Shah Says Response of Killing Innocent Brothers Pahalgam हमारे निर्दोष भाइयों की हत्या का दिया जवाब, ऑपरेशन सिंदूर पर अमित शाह की दो टूक, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsOperation Sindoor India Airstrike Pakistan Amit Shah Says Response of Killing Innocent Brothers Pahalgam

हमारे निर्दोष भाइयों की हत्या का दिया जवाब, ऑपरेशन सिंदूर पर अमित शाह की दो टूक

ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या के प्रति भारत की प्रतिक्रिया है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 09:59 AM
share Share
Follow Us on
हमारे निर्दोष भाइयों की हत्या का दिया जवाब, ऑपरेशन सिंदूर पर अमित शाह की दो टूक

Operation Sindoor: पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों पर हुई भारत की एयर स्ट्राइक पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रतिक्रिया आई है। ऑपरेशन सिंदूर पर अमित शाह ने कहा है कि यह पहलगाम हमले में मारे गए हमारे निर्दोष भाइयों की हत्या पर भारत की प्रतिक्रिया है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इस हमले को पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा आतंकी संगठन टीआरएफ ने अंजाम दिया था।

अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ''हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या के प्रति भारत की प्रतिक्रिया है। मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।''

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ''पहलगाम पर भारत का पैगाम - छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा भारत की आत्मा पर हमला करने वालो को कड़ी सज़ा मिलेगी। भारत आतंकवाद को उसकी जड़ से उखाड़ फेकने में सक्षम भी है और संकल्प बद्ध भी है। मिटा देंगे आतंकवाद का नासूर।''

भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के दो हफ्ते बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश- ए- मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं। सूत्रों ने कहा कि सभी नौ ठिकानों पर हमले सफल रहे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की बारीकी से निगरानी की।

ये भी पढ़ें:मोदी ने लौटाई विधवाओं की मुस्कान, सेना को सलाम; ऑपरेशन सिंदूर पर बोलीं पीड़िताएं
ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर पर झूठ बोल रहा था पाक मंत्री, विदेशी मीडिया ने कर दी बोलती बंद

अधिकारियों ने बताया कि जिन नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया, उनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय शामिल है। ये दोनों पाकिस्तान के पंजाब में हैं। लाहौर से थोड़ी दूरी पर स्थित मुरीदके, एक विशाल 'मरकज' यानी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का अड्डा है और बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद का मुख्य गढ़ है।