After Operation Sindoor, Amit Shah reached to meet PM Modi Rajnath also reached Prime Minister residence ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM मोदी से मिलने को पहुंचे अमित शाह, राजनाथ भी पहुंचे प्रधानमंत्री आवास, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsAfter Operation Sindoor, Amit Shah reached to meet PM Modi Rajnath also reached Prime Minister residence

ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM मोदी से मिलने को पहुंचे अमित शाह, राजनाथ भी पहुंचे प्रधानमंत्री आवास

सेना के इस साहसिक प्रदर्शन के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए अमित शाह और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री आवास पहुंचे हैं।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 12:03 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM मोदी से मिलने को पहुंचे अमित शाह, राजनाथ भी पहुंचे प्रधानमंत्री आवास

पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए तीनों सेनाओं ने मिलकर आज ऑपरेशन सिंदूर को लॉन्च किया। पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। सेना के सौर्य प्रदर्शन के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए अमित शाह और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री आवास पहुंचे हैं।

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए हमलों के मद्देनजर बुधवार को सभी अर्द्धसैनिक बलों के प्रमुखों को निर्देश दिया कि वे छुट्टी पर गए अपने कर्मियों को वापस बुला लें। शाह जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने उनसे यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले आम नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए।

सूत्रों ने कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों से आपात स्थिति में नागरिक आबादी के आश्रय के लिए बंकरों को तैयार रखने को भी कहा है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के प्रमुखों को अपने उन कर्मियों को वापस बुलाने का निर्देश दिया जो छुट्टी पर हैं। सूत्रों के अनुसार, शाह ने देश में आंतरिक सुरक्षा स्थिति की भी समीक्षा की और शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को सतर्क रहने तथा कड़ी निगरानी रखने को कहा।

गृह मंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को पहलगाम में निर्दोष लोगों की नृशंस हत्याओं के प्रति भारत का जवाब बताया।

आपको बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए सख्त जवाबी कार्रवाई में मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत की ओर से यह सैन्य कार्रवाई की गई। पहलगाम हमले में 26 नागरिक मारे गए थे।

रक्षा मंत्रालय ने देर रात एक बजकर 44 मिनट पर एक बयान में कहा, ‘‘कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में उन आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला करते हुए 'ऑपरेशन सिन्दूर' शुरू किया जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों का मंसूबा बनाया गया और इसे निर्देशित किया गया।’’

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारतीय मिसाइल हमलों को ‘‘युद्ध की कार्रवाई’’ करार दिया और कहा कि उनके देश को ‘‘उचित जवाब’’ देने का पूरा अधिकार है।

भारत की तरफ से बयान में कहा गया है, ‘‘किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्य के चयन और क्रियान्वयन के तरीके में काफी संयम दिखाया है।’’

इसमें कहा गया कि भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई "केंद्रित और नपी-तुली थी। साथ ही यह ध्यान रखा गया है कि यह और न बढ़े।

सूत्रों ने कहा कि सभी नौ ठिकानों पर हमले सफल रहे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘‘ऑपरेशन सिंदूर’’ की बारीकी से निगरानी की।