कोई सुन ना ले बात, पाकिस्तानी सांसद भी खौफ में; नेशनल असेंबली की बहस का लाइव प्रसारण बंद
पहलगाम हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई का पाकिस्तान में इतना खौफ है कि नेशनल असेंबली में दो दिन से इस पर चल रही बहस का लाइव प्रसारण ही बंद कर दिया गया है। नेता परेशान हैं कि उनकी बात बाहर नहीं जा पा रही है।

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों के हमले में बेगुनाह पर्यटकों की शहादत के बाद पाकिस्तानी सांसद भी भारत की जवाबी कार्रवाई के खौफ में हैं। नेशनल असेंबली में दो दिन से भारत के संभावित ऐक्शन को लेकर बहस चल रही है लेकिन स्पीकर ने कार्यवाही का लाइव प्रसारण ही बंद करवा रखा है। सरकारी टीवी के हवाले से सिर्फ सरकार के लोगों की चुनिंदा बात बाहर आ रही है। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता उमर अयूब ने स्पीकर से शिकायत की है कि उनकी बात बाहर नहीं जा रही है।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पहलगाम हमले को लेकर भारत के जवाब और सिंधु जल समझौता को निलंबित करने के बाद पैदा हालात पर बहस के लिए नेशनल असेंबली का सोमवार से सत्र बुलाया था। सोमवार और मंगलवार दो दिन बहस हो चुकी है लेकिन अंदर की बात बाहर नहीं आ पा रही है। स्पीकर अयाज सादिक ने यूट्यूब और फेसबुक पर कार्यवाही का लाइव प्रसारण बंद करवा रखा है। सरकारी चैनल पीटीवी सिर्फ सत्ता पक्ष के नेताओं के गिने-चुने भाषण दिखा रहा है। विपक्ष क्या बोल रहा है, ये बात बाहर नहीं आ पा रही है।
हम पीछे हटने को तैयार हैं; ऑपरेशन सिंदूर से कांप उठा पाकिस्तान, लगाई 'युद्धविराम' की गुहार"
पाकिस्तानी अखबार डॉन में छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि असेंबली के एक अधिकारी ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर माहौल की संवेदनशीलता को देखते हुए लाइव प्रसारण बंद किया गया है जो कुछ दिन बाद बहाल हो जाएगा। मंगलवार को उमर अयूब ने सदन की शुरुआत में ही अपने सोमवार वाले भाषण का प्रसारण नहीं होने और मांगने पर भी असेंबली के अधिकारियों द्वारा वीडियो ना देने का मसला उठाया।
पराक्रमी सेना का पाकिस्तान में 100 KM अंदर तक प्रहार, किन-किन ठिकानों पर लिया पहलगाम का बदला
स्पीकर सादिक ने असेंबली को बताया कि अयूब का भाषण असेंबली सचिवालय में सीसीटीवी पर चला है। सादिक ने कहा कि उन्हें हक है कि वो कोई भी आपत्तिजनक बात कार्यवाही से निकाल दें। इस पर अयूब ने सादिक को एक पत्र लिखा है कि उनके भाषण की कोई बात कार्यवाही से नहीं निकाली गई है फिर भी असेंबली सचिवालय उन्हें उनके ही भाषण का वीडियो नहीं दे रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।