Seven-Year-Old Girl Rescued from Kidnapping by Hindu Monk Local Villagers Intervene छात्रा को अगवा कर ले जा रहे साधु को लोगों ने पकड़कर धुना, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsSeven-Year-Old Girl Rescued from Kidnapping by Hindu Monk Local Villagers Intervene

छात्रा को अगवा कर ले जा रहे साधु को लोगों ने पकड़कर धुना

छात्रा को अगवा कर ले जा रहे साधु को लोगों ने पकड़कर धुना छात्रा को अगवा कर ले जा रहे साधु को लोगों ने पकड़कर धुना

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 7 May 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
छात्रा को अगवा कर ले जा रहे साधु को लोगों ने पकड़कर धुना

छात्रा को अगवा कर ले जा रहे साधु को लोगों ने पकड़कर धुना बाद में सदर थाने की पुलिस को बुलाकर साधु को किया हवाले पुलिस ने कहा, छात्रा के पिता केस दर्ज करने से कर रहे इंकार साधु को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सात साल की मासूम को अगवा कर ले जा रहे एक साधु को लोगों ने पकड़क पहले जमकर धुनाई कर दी और बाद सदर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया है। पकड़ा गया साधु दरभंगा जिले के सोनकी थाना के जफरा गांव का राजीव कुमार उर्फ लालदेव बाबा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्रा अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। तभी, रास्ते में साधु मिल गया और छात्रा को कुछ खिलाकर अपने साथ पैदल ले जाने लगा। जबकि, छात्रा प्रतिदिन स्कूल बस से पढ़ने के लिए गिरिहिंडा के एक प्राइवेट स्कूल में आती थी। जमुआरा पेट्रोल पंप के समीप साधु के साथ स्कूल ड्रेस में छात्रा को जाते देखकर मदारी गांव के एक युवक ने पूछताछ शुरू कर दी। इसी बीच छात्रा ने बताया कि साधु उसे लेकर जा रहा है। इसके बाद युवक ने शोर मचा दिया और पचना गांव में खबर कर दी। बाद में पहुंचे ग्रामीणों ने साधु की जमकर धुनाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, सदर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि छात्रा के पिता द्वारा अबतक लिखित शिकायत नहीं की है। पुलिस ने जब छात्रा के पिता से संपर्क साधा तो पिता ने लिखित शिकायत करने से इंकार कर दिया। फिलहाल साधु पुलिस की गिरफ्त में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।