Fact Check: पकड़ा गया पाकिस्तानी झूठ, राफेल-MIG को गिराए जाने के दावों की तस्वीरें फर्जी
पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के 9 बड़े ठिकानों को पर मिसाइल दाग दिए हैं। इस हमले से बौखलाया पाकिस्तान अब झूठ और प्रोपेगेंडा के सहारे अपनी नाक बचाने की कोशिश में जुटा है।

पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के 9 बड़े ठिकानों को पर मिसाइल दाग दिए हैं। इस हमले से बौखलाया पाकिस्तान अब झूठ और प्रोपेगेंडा के सहारे अपनी नाक बचाने की कोशिश में जुटा है। पाकिस्तान की ओर से 5 भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने का दावा किया गया है। इन दावों के साथ जो तस्वीरें दिखाई जा रही हैं, उनके फर्जी निकल जाने से पाकिस्तान की पोल पट्टी खुल गई है।
3 राफेल को गिराने का दावा, तस्वीर पुरानी और MIG 29 की निकली
भारत के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के कई एक्स हैंडल्स से 3 राफेल विमानों को गिराए जाने के दावे किए गए। शोहैल तारिक नाम के एक यूजर ने लिखा, 'मैंने दो बार चेक किया। एक भारतीय फाइटर जेट गिर गया है। राफेल हो सकता है।' बहुत से अन्य लोगों ने भी इस तरह के दावे किए हैं। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान ने 'रिवर्स इमेज सर्च' किया तो पता चला कि यह तस्वीर पुरानी है। असल में यह तस्वीर 2 सितंबर 2024 की है। राजस्थान के बाड़मेर में दुर्घटनाग्रस्त होकर भारतीय वायुसेना का मिग-29 विमान गिर गया था।
यह है झूठा दावा

यहां देखिए सच क्या है

दूसरा दावा भी गलत ही निकला
सोशल मीडिया पर एक और वीडियो शेयर करके दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी एयरफोर्स ने भारतीय वायुसेना के एक जेट को अखनूर और दूसरे को भठिंडा में मार गिराया है। पाकिस्तानी पत्रकार हामिद अंसारी ने भी एक वीडियो के साथ यह दावा किया है। हालांकि, यह दावा भी फैक्ट चेक में गलत पाया गया। यह तस्वीर 21 मई 2021 की है। तब पंजाब के मोगा में एक मिग 21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
हामिद मीर का झूठा दावा

अब देखिए कितनी पुरानी खबर की तस्वीर है

इंडियन ब्रिगेड पर हमले की खबर भी झूठी
पाकिस्तान ने एयर स्ट्राइक के बाद तेजी से यह फैलाना शुरू किया कि उसने भारत में सेना के ब्रिगेड हेडक्वॉर्टर को तबाह कर दिया है। पाकिस्तान के लोग इसे तेजी से वायरल करने लगे। लेकिन पीआईबी फैक्ट चेक की ओर से इस दावे को झुठला दिया गया है।