fact check pakistan fake claims on operation sindoor Fact Check: पकड़ा गया पाकिस्तानी झूठ, राफेल-MIG को गिराए जाने के दावों की तस्वीरें फर्जी, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsfact check pakistan fake claims on operation sindoor

Fact Check: पकड़ा गया पाकिस्तानी झूठ, राफेल-MIG को गिराए जाने के दावों की तस्वीरें फर्जी

पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के 9 बड़े ठिकानों को पर मिसाइल दाग दिए हैं। इस हमले से बौखलाया पाकिस्तान अब झूठ और प्रोपेगेंडा के सहारे अपनी नाक बचाने की कोशिश में जुटा है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 12:40 PM
share Share
Follow Us on
Fact Check: पकड़ा गया पाकिस्तानी झूठ, राफेल-MIG को गिराए जाने के दावों की तस्वीरें फर्जी

पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के 9 बड़े ठिकानों को पर मिसाइल दाग दिए हैं। इस हमले से बौखलाया पाकिस्तान अब झूठ और प्रोपेगेंडा के सहारे अपनी नाक बचाने की कोशिश में जुटा है। पाकिस्तान की ओर से 5 भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने का दावा किया गया है। इन दावों के साथ जो तस्वीरें दिखाई जा रही हैं, उनके फर्जी निकल जाने से पाकिस्तान की पोल पट्टी खुल गई है।

3 राफेल को गिराने का दावा, तस्वीर पुरानी और MIG 29 की निकली

भारत के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के कई एक्स हैंडल्स से 3 राफेल विमानों को गिराए जाने के दावे किए गए। शोहैल तारिक नाम के एक यूजर ने लिखा, 'मैंने दो बार चेक किया। एक भारतीय फाइटर जेट गिर गया है। राफेल हो सकता है।' बहुत से अन्य लोगों ने भी इस तरह के दावे किए हैं। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान ने 'रिवर्स इमेज सर्च' किया तो पता चला कि यह तस्वीर पुरानी है। असल में यह तस्वीर 2 सितंबर 2024 की है। राजस्थान के बाड़मेर में दुर्घटनाग्रस्त होकर भारतीय वायुसेना का मिग-29 विमान गिर गया था।

ये भी पढ़ें:100 KM अंदर घुसकर मारा, पीएम मोदी ने 13 दिन पहले ही कर दिए थे 3 इशारे

यह है झूठा दावा

यह है झूठा दावा

यहां देखिए सच क्या है

सितंबर 2024 की है यह तस्वीर

दूसरा दावा भी गलत ही निकला

सोशल मीडिया पर एक और वीडियो शेयर करके दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी एयरफोर्स ने भारतीय वायुसेना के एक जेट को अखनूर और दूसरे को भठिंडा में मार गिराया है। पाकिस्तानी पत्रकार हामिद अंसारी ने भी एक वीडियो के साथ यह दावा किया है। हालांकि, यह दावा भी फैक्ट चेक में गलत पाया गया। यह तस्वीर 21 मई 2021 की है। तब पंजाब के मोगा में एक मिग 21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

हामिद मीर का झूठा दावा

हामिद मीर का दावा

अब देखिए कितनी पुरानी खबर की तस्वीर है

21 मई 2021 की तस्वीरें

इंडियन ब्रिगेड पर हमले की खबर भी झूठी

पाकिस्तान ने एयर स्ट्राइक के बाद तेजी से यह फैलाना शुरू किया कि उसने भारत में सेना के ब्रिगेड हेडक्वॉर्टर को तबाह कर दिया है। पाकिस्तान के लोग इसे तेजी से वायरल करने लगे। लेकिन पीआईबी फैक्ट चेक की ओर से इस दावे को झुठला दिया गया है।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारत ने पाकिस्तान के इन 9 जगहों पर ही क्यों चुना? जानें
ये भी पढ़ें:कौन हैं वो अफगान मूल की पत्रकार, जिन्होंने लाइव शो में पाक मंत्री को लताड़ा