हेलमेट वितरित कर की यातायात नियमों के पालन की अपील
Etah News - शहर में यातायात जागरूकता को लेकर जीटी रोड पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई और हेलमेट बांटे गए। मुख्य अतिथि ने जीवन की सुरक्षा पर जोर दिया, जबकि अन्य वक्ताओं ने नियमों...

शहर में यातायात जागरूकता को लेकर जीटी रोड स्थित प्रकाश पेट्रोल पंप के पास कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए हेलमेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टीएसआई अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि जीवन अनमोल है, इसे दुर्घटनास्वरूप लापरवाही से न गवांए। ट्रैफिक के नियमों का पालन करे दूसरों को भी प्रेरित करें। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि देवेन्द्र सिंह ने कहा कि यातायात के नियमों को अनदेखा करना जीवन से खिलवाड़ करने जैसा है। नूर मुहम्मद ने कहा कि अपने लिए ही न सही परिवार वालों के लिए ही यातायात नियमों का पालन करें।
जहीर अहमद ने इस तरह के आयोजन करने के लिए कार्यक्रम संयोजक इबलास खान को धन्यवाद दिया। स्वागत पचौरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से प्रति वर्ष सड़क दुर्घटनाओं के ग्राफ पर अंकुश लगा सकता है। सुरेश कुमार वर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम पांच लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें। इनके अलावा मेधाव्रत शास्त्री, अखिल संघर्षी, सुखवीर सिंह यादव, गंगा प्रसाद वर्मा, कफील अहमद, देवेन्द्र लोधी, नेमसिंह राजपूत, सुरेन्द्र शास्त्री आदि लोगो ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यकम में सुधीर कुमार अल्ली, मनोज राठौर,जुगेंद्र गोताखोर, उपेन्द्र राजपूत, सतीश वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।