Fire Breaks Out at Obra Thermal Power Plant Due to Transformer Malfunction ओबरा ताप विद्युत गृह के स्विच यार्ड में लगी आग, दो इकाइयां बंद, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsFire Breaks Out at Obra Thermal Power Plant Due to Transformer Malfunction

ओबरा ताप विद्युत गृह के स्विच यार्ड में लगी आग, दो इकाइयां बंद

Sonbhadra News - ओबरा ताप विद्युत गृह के स्विच यार्ड में तकनीकी गड़बड़ी के कारण आग लग गई। यह घटना सुबह 6:30 बजे हुई, जिससे परियोजना कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। 200 मेगावाट की दो इकाइयों को सुरक्षा के लिए बंद कर दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 8 May 2025 02:39 PM
share Share
Follow Us on
ओबरा ताप विद्युत गृह के स्विच यार्ड में लगी आग, दो इकाइयां बंद

ओबरा (सोनभद्र)। ओबरा ताप विद्युत गृह के स्विच यार्ड में स्थित इंटर कनेक्टिंग ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी गड़बड़ी से चार-चार सौ केवीए के दो ट्रांसफार्मर में गुरुवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे आग लग गई। आग लगने की सूचना से परियोजना कर्मियों में हड़कंप मच गया। आग लगने के कुछ मिनट बाद ही काले धुएं के गुबार के साथ ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी। चारों ओर काले धुएं का गुबार फैल गया। इससे परियोजना के कर्मियों सहित अभियंताओं में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में इसकी जानकारी केन्द्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल के फायर जवानों के साथ ही उच्चाधिकारियों को दी गई।

सूचना मिलते ही उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। आग को अन्य इकाइयों तक फैलने से रोकने के लिए 200 मेगावाट की 10वीं और 11वीं इकाईयों को बंद कर दिया गया। सूचना मिलते ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के फायर जवानों सहित चोपन, हिंडाल्को, जिला मुख्यालय से अग्निशमन दल मौके पर पहुंच गया और आग बुझाने में जुट गया। आग लगने के स्थल से 100 मीटर की परिधि में बैरिकेडिंग कर प्रवेश निषेध कर दिया गया था। उधर, आग की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी बीएन सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तीन घंटे से अधिक कड़ी मेहनत कर सुबह 10 बजे तक आग पर काबू पा लिया। आग से करोड़ों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है, हालांकि अभी इसका आंकलन नहीं हुआ है। आग लगने के कारण 200 मेगावाट की दो इकाइयों को बंद कर दिए जाने से जहां उत्पादन गिर गया, वहीं प्रदेश में बिजली संकट के आसार भी बढ़ गए हैं। मुख्य महाप्रबंधक आरके अग्रवाल ने बताया कि ब ताप विद्युत गृह में स्थित इंटर कनेक्टिंग ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी गड़बड़ी की वजह से आग लग गई। आग की घटना के बाद 200 मेगावाट क्षमता की 10वीं एवं 11वीं इकाइयों को सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया था। दोनों इकाइयों को चालू करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। देर शाम तक दोनों इकाइयों को चालू कर लिया जाएगा। स्थिति सामान्य हो जाने पर नुकसान का आंकलन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।