Murder Investigation Body Found After Barati s Car Pushed into Pit दो दिन से गायब युवक की लाश मिली, हत्या की आशंका, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsMurder Investigation Body Found After Barati s Car Pushed into Pit

दो दिन से गायब युवक की लाश मिली, हत्या की आशंका

बदमाशों ने बारात की एक गाड़ी को ढकेल दिया था गड्ढे में दो दिन से गायब युवक की लाश मिली, हत्या की आशंका दो दिन से गायब युवक की लाश मिली, हत्या की आशंका

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 7 May 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
दो दिन से गायब युवक की लाश मिली, हत्या की आशंका

बदमाशों ने बारात की एक गाड़ी को ढकेल दिया था गड्ढे में उसी स्थान से मिली लाश, बेन थाना क्षेत्र के शहरी के पास की घटना बेन, निज संवाददाता। दो दिन पहले थाना क्षेत्र के शहरी गांव के पास दो पक्षों में विवाद हुआ था। इसी विवाद में बदमाशों ने बारात में शामिल एक स्कॉर्पियो को गड्ढे में ढकेल दिया था। घटना के बाद से एक युवक गायब था। बुधवार को उसकी लाश उसी स्थान से बरामद की गयी। परिजनों ने बदमाशों पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक बेन गांव निवासी अजय रविदास का 21 वर्षीय पुत्र पवन रविदास है।

ग्रामीणों ने बताया कि बेन गांव निवासी छोटे रविदास के पुत्र सन्नी कुमार की बारात गयी थी। पवन भी बारात में शामिल था। शहरी गांव के पास ही शहरी गांव के बदमाशों से बारातियों का विवाद हुआ था। इसके बाद बदमाशों ने बारात को छेक लिया और गाड़ी को गड्ढे में ढकेल दिया। परिजनों का आरोप है कि उसी समय बदमाशों ने पवन की हत्या कर शव को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया था। थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। युवक के गायब होने की जानकारी मिली तो जिस गड्ढे में गाड़ी ढकेली गयी थी, उसमें खोजबीन करने पर लाश मिली है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।