एमजी कॉलेज में मनाया विजय दिवस
दरभंगा में महात्मा गांधी कॉलेज ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को विजय दिवस के रूप में मनाया। शिक्षकों और छात्रों ने विजय जुलूस निकाला और मिठाइयाँ बाँटी। प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया,...

दरभंगा। महात्मा गांधी कॉलेज में बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर को विजय दिवस के रूप में मनाया। शिक्षकों, कर्मियों व छात्र-छात्राओं ने विजय जुलूस निकाला। नेतृत्व शासी निकाय के सचिव डॉ. हरि नारायण सिंह तथा प्रधानाचार्य डॉ. राधा कृष्ण प्रसाद ने किया। जुलूस समाप्त होने पर शिक्षकों ने कॉलेज में मिठाइयां बांटी। बाद में विजय उत्सव के रूप में प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में संगोष्ठी हुई। वक्ताओं में सचिव के अलावा प्रो. राजकुमार शाह, प्रो. प्रेम कुमार, प्रो. बालेंद्र प्रसाद साहू, प्रो. दीपक महतो, डॉ. बेबी कुमारी, प्रो. रामकुमार, डॉ. विष्णु प्रसाद मंडल व डॉ. नीतू थे। संचालन डॉ. शिखा व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अविनाश कुमार ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।